पलक मुच्छल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के महत्व पर दिया जोर

Last Updated:March 07, 2025, 01:27 IST
पलक मुच्छल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के महत्व पर जोर दिया और पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने ‘कौन तुझे’ गाने से प्रसिद्धि पाई और समाज में योगदान देने पर बल दिया.
पलक मुच्छल बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
पलक मुच्छल ने महिलाओं से अपनी उपलब्धियां शेयर करने की अपील की.पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के लिए पलक ने आभार जताया.’कौन तुझे’ गाने से सिंगर पलक को प्रसिद्धि मिली थी.
नई दिल्ली: प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल अपनी शानदार गायकी के लिए युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार जाहिर किए और समाज में योगदान देने वाली महिलाओं के महत्व पर जोर दिया. पलक मुच्छल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘मैं सभी से अपील करना चाहूंगी, चाहे आप डॉक्टर हों, इंजीनियर हों या किसी अन्य क्षेत्र में काम कर रहे हों, अपनी उपलब्धियों को अपने आस-पास के लोगों के साथ शेयर करें. जब तक आप सक्षम हैं, दूसरों की मदद करना आपकी जिम्मेदारी है, खासकर उन लोगों की जो कम भाग्यशाली हैं.’
पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं इस विजन का एक अहम हिस्सा रही हैं. महिलाओं को दिए जाने वाले अवसर, उन पर दिखाया गया भरोसा, देश के भविष्य को बेहतर बना रहा है. सिंगर ने आगे कहा कि महिलाओं के विकास के लिए उपलब्ध कराए गए संसाधन देश को और आगे ले जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार पलक मुच्छल ने कहा, ‘हम महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर जितना ज्यादा ध्यान देंगे, समाज उतनी ही ज्यादा विकास करेगा.’ गायिका से करियर की चुनौतियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बच्चों की मदद करने पर जोर दिया. उन्हें इसके लिए सरकारी निकायों और जनता से बहुत सपोर्ट मिला है. उन्होंन सहयोग के लिए, खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
गाना ‘कौन तुझे’ गाकर हुई थीं मशहूर सिंगर पलक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपने जीवन में भी जरूरतमंदों के लिए गाना जारी रखेंगी. पलक मुच्छल ने कहा, ‘जब महिलाएं मजबूत होती हैं, तो वे दूसरों को प्रेरित करती हैं, जिससे एक ऐसा असर पैदा होता है, जो समाज को बदल सकता है.’ उनके प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ‘एक था टाइगर’, ‘आशिकी 2’, ‘किक’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘बागी 2’ और ‘पल पल दिल के पास’ सहित कई मशहूर हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज दी है. वे ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के ट्रैक ‘कौन तुझे’ को गाकर बेहतर लोकप्रिय हुई थीं.
First Published :
March 07, 2025, 01:27 IST
homeentertainment
‘अपनी अचीवमेंट को लोगों संग शेयर करें’, प्लेबैक सिंगर ने महिलाओं से की अपील