Palanhar Yojana: Now physical verification and renewal will be like | पालनहार योजना : भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण की जानें नई प्रक्रिया, प्रदेश में 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ
जयपुरPublished: Jun 22, 2023 10:19:05 pm
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) के अधीन संचालित पालनहार योजना (palanhaar yojna) के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन व नवीनीकरण घर बैठे ही चेहरे के जरिए हो सकेगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने अंबेडकर भवन में गुरुवार को पालनहार फेस रिकॉग्निशन और नवीनीकरण मोबाइल ऐप लाॅन्च किया।
पालनहार योजना : भौतिक सत्यापन और नवीनीकरण की जानें नई प्रक्रिया, प्रदेश में 7 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ
जयपुर। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department) के अधीन संचालित पालनहार योजना (palanhaar yojna) के लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन व नवीनीकरण घर बैठे ही चेहरे के जरिए हो सकेगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने अंबेडकर भवन में गुरुवार को पालनहार फेस रिकॉग्निशन और नवीनीकरण मोबाइल ऐप लाॅन्च किया। प्रदेश में पालनहार योजना के तहत 7 लाख से अधिक लाभार्थी हैं।