स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद अस्पताल में भर्ती पलाश मुच्छल, ईसीजी समेत हुए कई टेस्ट, डॉक्टर ने बताई वजह

Last Updated:November 26, 2025, 20:29 IST
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को स्मृति के होमटाउन सांगली में होने वाली थी. हालांकि, अब उनकी शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. शाटी की टलने की वजह स्मृति के पिता की अचाना बिगड़ी तबीयत रही. लेकिन अब पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी मां ने बताया कि शादी टलने की वजह से वह खूब रोए और बीमार पड़ गए. उन्हें तनाव हो गया.
पलाश मुच्छल को अस्तपताल में आईवी ड्रिप लगाई गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @palash_muchhal)
मुंबई. भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्युजिशियन पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होने थी, लेकिन उसी दिन पहले ही इस शादी को टाल दिया गया. शादी टलने के कुछ दिन बाद पलाश मुच्छल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब खबर है कि म्युजिशियन अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है. पलाश अब स्थिर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. डॉक्टरों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह मुख्य रूप से तनाव है.
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पलाश मुच्छल का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक, डॉ. दीपेंद्र त्रिपाठी ने मिड-डे से कहा, “पलाश की हालत गंभीर दिल संबंधी समस्या के बजाय तनाव से जुड़ी परेशानी लगती है.” पलाश को सबसे पहले सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें उनकी शिकायतों के आधार पर प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उन्हें मुंबई के एसआरवी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
डॉ. दीपेंद्र त्रिपाठी ने आगे बताया, “कुछ लेवेल थोड़े बढ़े हुए पाए गए, लेकिन कोई बड़ी दिल से जुड़ी बीमारी या मेडिकल इमरजेंसी नहीं थी. ऐसे मामलों में प्रायर ट्रीटमेंट के तौर पर ऑक्सीजन थेरेपी तुरंत शुरू की गई.”
पलाश और स्मृति की शादी क्यों टली?
पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को सांगली, महाराष्ट्र में होनी थी. लेकिन क्रिकेटर स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनिवास मंधाना को शादी वाले दिन सुबह सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर ले जाया गया. परिवार ने डॉक्टरों के टेस्ट और उनकी हालत स्थिर होने तक सभी समारोह रद्द करने का फैसला किया.
स्मृति मंधाना संग शादी टलने पर खूब रोए पलाश मुच्छल
इस भावनात्मक तनाव का असर पलाश पर भी पड़ा. उनकी मां ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि पलाश का स्मृति के पिता से बहुत करीबी रिश्ता है और यह स्थिति उसे बहुत प्रभावित कर गई. उन्होंने कहा,”वह इतना रोया कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे चार घंटे अस्पताल में रखा गया. उसे आईवी ड्रिप दी गई, ईसीजी किया गया और अन्य टेस्ट किए गए. सब कुछ सामान्य आया, लेकिन वह बहुत तनाव में है.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 26, 2025, 20:29 IST
homeentertainment
स्मृति संग शादी टलने के बाद अस्पताल में भर्ती पलाश, ईसीजी समेत हुए कई टेस्ट



