Palestinian death toll crosses 21,000 due to Israeli attacks | इज़रायली हमलों में अब तक 21 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 01:48:38 pm
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के चलते मरने वाले फिलिस्तीनियों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है।
Palestinians death toll keeps rising due to war
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे और घुसपैठ करते हुए भी कई लोगों को मारबे के साथ ही 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था। इज़रायल पर हमास के हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास को निशाना बनाते हुए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए जिससे तबाही मच गई। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना ने युद्ध विराम खत्म होते ही गाज़ा के साथ ही आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर फिर से हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध की वजह से मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।