World
Palestinian shooter killed a woman and injured a man in West Bank | फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल

West Bank Shooting: वेस्ट बैंक इलाके में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक महिला की मौत हो गई।
इज़रायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ऐसे में फिलिस्तीनियों की तरफ से भी अक्सर ही इज़रायलियों पर हमले किए जाते हैं। इन हमलों में अक्सर ही लोगों की जान चले जाती है। वेस्ट बैंक इलाके में अक्सर ही इस तरह के मामले देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज, सोमवार, 21 अगस्त को देखने को मिला।