Pali city was seen shining with the stars on the ground, Pali was lit up like this on Diwali
पाली. दीपावली का पर्व रोशनी के बिना अधूरा लगता है. पाली शहर की बात करें, तो इस बार दीपावली के स्वागत में पाली को दुल्हन की तरह सजीव और आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. सूरजपोल से लेकर भीतरी बाजार तक व्यापारियों द्वारा विशेष सजावट की गई है, जहां कई लोग सेल्फी लेते नजर आए. यह पहला मौका था जब पाली को इस भव्य रूप में सजाया गया, और इसे देखकर लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया.
पाली के प्रमुख चौराहों, जैसे अम्बेडकर सर्किल, विवेकानंद सर्किल, व्यास सर्किल, गांधी मूर्ति सर्किल, अहिंसा सर्किल, कवाड़ सर्किल, और सूरजपोल चौराहा को नगर निगम द्वारा आकर्षक रोशनी से सजाया गया. कई चौराहों पर रंगीन फव्वारे भी लगाए गए हैं, जो युवाओं के बीच सेल्फी के लिए खास आकर्षण बने रहे. इस बार दीपावली पर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और सभी ने अपने घरों को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया है.
जगमगाता हुआ दिखा शहरपाली शहर के भीतरी बाजारों में भी इसी प्रकार की आकर्षक सजावट नजर आई. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे रोशनी के साथ खूबसूरत गमले भी सजाए हैं. नहर पुलिया क्षेत्र से ऊंचाई पर से पूरा शहर जगमगाता हुआ दिखता है, मानो जैसे तारे आसमान में चमक रहे हों.
Tags: Diwali, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 18:44 IST