Pali Drum Event – Music Therapy for Stress Relief & Women Empowerment

Last Updated:October 15, 2025, 10:20 IST
Pali News: पाली के राजापार्क में पहली बार आयोजित अफ्रीकन शैली के ड्रम इवेंट ने तनाव कम करने में म्यूजिक की शक्ति दिखाई. ड्रम सर्कल इंडिया की एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में 5 से 50 साल तक के लोग ड्रम बजाकर एंजॉय करते नजर आए. इवेंट में 55 महिला स्टॉल्स भी लगाई गईं, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला.
ख़बरें फटाफट
पाली: यह कहावत बिलकुल सच है कि म्यूजिक हर दर्द की दवा होती है, और पाली के राजापार्क में पहली बार आयोजित अफ्रीकन शैली के ड्रम इवेंट ने इसे पूरी तरह साबित कर दिया. इस अनूठे आयोजन में 5 साल के बच्चों से लेकर 50 साल तक के बड़े एक साथ बैठकर ड्रम बजाकर न केवल तनाव से राहत पाने में सफल रहे, बल्कि उन्होंने इस अनुभव को खूब एंजॉय भी किया. पूरा माहौल सकारात्मक ऊर्जा और ताल की लहरों से सराबोर रहा.
ड्रम थैरेपी: अफ्रीकन संस्कृति और मानसिक स्वास्थ्य
ड्रम सर्कल इंडिया से जुड़ी एक्सपर्ट श्रृया गुलेरिया ने इस इवेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह ड्रम सर्कल वास्तव में अफ्रीकन संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है. इस थैरेपी में लोग एक सर्कल में बैठकर ड्रम प्ले करते हैं. ऐसा करने से सभी प्रतिभागियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग की भावना बढ़ती है, जो आधुनिक जीवन शैली के कारण होने वाले मानसिक तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.श्रृया गुलेरिया ने बताया कि अफ्रीका में खुशी, गम, उत्सव या किसी भी इवेंट में लोग ड्रम बजाते हैं, क्योंकि यह सामुदायिक जुड़ाव और भावनाओं को व्यक्त करने का एक शक्तिशाली माध्यम है. पाली के इस इवेंट में भी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अनुभव किया कि म्यूजिक किस तरह से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का सरल और प्रभावशाली तरीका है.
इन्फिनिटी ग्रुप की पहल: पाली में ड्रम इवेंट की शुरुआतपाली शहर के लिए यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक था, क्योंकि पाली में पहली बार इतने बड़े स्तर पर ड्रम इवेंट आयोजित किया गया. यह पहल इन्फिनिटी ग्रुप की ओर से की गई, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को मानसिक और सामाजिक रूप से सक्रिय करना था.
एक्सपर्ट श्रृया गुलेरिया ने सभी प्रतिभागियों को ड्रम बजाने की बुनियादी तकनीकें और ताल के महत्व को समझाते हुए सफलतापूर्वक गाइड किया. प्रतिभागियों ने ड्रम की ताल पर झूमते हुए, तनाव को दूर भगाते हुए खुशी और उत्साह का अनुभव किया. उन्होंने महसूस किया कि म्यूजिक वास्तव में दिमाग को शांत करता है और तनाव कम करने में मदद करता है.
महिला शक्तिकरण का जोरदार संदेशइस इवेंट में न केवल म्यूजिक थैरेपी पर ध्यान केंद्रित किया गया, बल्कि महिला शक्तिकरण का भी एक जोरदार प्रभाव देखने को मिला. आयोजन स्थल पर कुल 55 स्टॉल लगाए गए, जिनमें शहर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इन स्टॉल्स पर महिलाओं ने अपने घर के बनाए फूड आइटम्स जैसे स्नैक्स, मिठाइयाँ और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स बेचे. इस पहल से महिलाओं की उद्यमिता और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिला, जिससे यह इवेंट सामुदायिक विकास का भी एक मंच बन गया.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 10:20 IST
homerajasthan
पाली में म्यूजिक थेरेपी से 5 से 50 साल के लोग करने लगे इलाज, देखे वीडियो