pali fire incident truck burst entire highway got jammed

Last Updated:April 08, 2025, 20:59 IST
पाली में मंगलवार को बीच रास्ते एक मिनी ट्रक में आग लग गई. जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, मिनी ट्रक जल चुका था. हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने जले हुए मिनी ट्रक को सड़क किनारे करवाकर य…और पढ़ेंX
आग बुझाते दमकल कर्मी
हाइलाइट्स
पाली हाईवे पर मिनी ट्रक में आग लगी.ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई.हादसे से एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.
पाली:- अक्सर आपने मकान, दुकान या फिर कार्यालयों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सुनी होगी. मगर पाली हाईवे पर अचानक एक मिनी ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और चलता हुआ यह ट्रक अचानक आग का गोला बन गया, जिसने सामने आने वाले वाहनों की तो नींद उड़ाने का काम किया ही, साथ ही इस आग लगने के बाद ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर खुद की जान को बचाने का काम किया.
यह हादसा पाली हाईवे से जाने वाले कीरवा की तरफ हुआ, जहां इस ट्रक में आग लगी, जिसके बाद मौके पर दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. मगर ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
एक घंटे तक यातायात रहा बाधित पाली में मंगलवार को बीच रास्ते एक मिनी ट्रक में आग लग गई. जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, मिनी ट्रक जल चुका था. हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने जले हुए मिनी ट्रक को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया. हालांकि जलती गाड़ी से ड्राइवर कूदकर भाग चुका था. इससे उसकी जान बच गई, वरना जान जा सकती थी.
हादसे के बाद भाग गया ड्राइवर गुड़ा एंदला थाने के एएसआई शेषाराम ने लोकल 18 को बताया कि पाली से एक मिनी ट्रक कीरवा की तरफ आ रहा था. इस दौरान हाइवे पर कीरवा के निकट मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ऐसे में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने दमकलकर्मियों को कॉल किया. जब तक दमकल मौके पर पहुंची, मिनी ट्रक पूरा जल चुका था. उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक खाली था. हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया. ऐसे में पता नहीं चल सका कि यह मिनी ट्रक कौन, कहां लेकर जा रहा था. इस हादसे के चलते करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.
First Published :
April 08, 2025, 20:59 IST
homerajasthan
हाईवे पर शॉर्ट सर्किट से बना मिनी ट्रक आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान