pali forest fire incident know details

Last Updated:April 02, 2025, 13:28 IST
पाली जिले के देसूरी और रणकपुर में जंगल की पहाड़ियों पर लगी आग तीन दिनों से भयानक रूप से फैल रही है. 15 सदस्यीय टीम आग बुझाने में जुटी है, लेकिन अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.X
जंगल में आग
हाइलाइट्स
पाली जिले के जंगल में भीषण आग लगी.15 सदस्यीय टीम आग बुझाने में जुटी.वन्यजीवों की जान को खतरा बना हुआ है.
पाली:- पाली जिले में आने वाले देसूरी और रणकपुर में जंगल की पहाड़ियों पर लगी आग इतनी भयानक है कि इसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. तीन दिन का समय हो चुका है, ऐसे में इस दुर्गम क्षेत्र में लगातार आग बुझाने के लिए 15 सदस्यीय टीम जुटी हुई है. इस आग के चलते वन्यजीवों की जान को भी खतरा बना हुआ है. यह आग तेजी से फैलती जा रही है, जिससे कई वन्यजीव इसकी चपेट में भी आ सकते हैं. यह पहली बार ऐसा हुआ होगा, जब कही आग लगी हो और उसको बुझाने के लिए तीन-तीन दिनों से टीम प्रयास कर रही हो. मगर हालात ऐसे हैं कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
15 सदसयों की विशेष टीम तैनातदेसूरी वन्यजीव अभयारण्य की पहाड़ियों में पिछले तीन दिनों से भीषण आग का कहर जारी है. नाल घाट से जुड़े बड़े पहाड़ों पर आग तेजी से फैल रही है. वन विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 15 सदस्यों की विशेष टीम तैनात की है. टीम लगातार आग के फैलाव को रोकने का प्रयास कर रही है. पहाड़ों के दुर्गम इलाकों तक पहुंचना मुश्किल होने के कारण आग को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती बन गया है.
जहां आग लगी, वहां इंसानो का पहुंचना असंभवग्रामीणों ने दूर से धुएं और लपटों को देखा है. आग के कारण जंगल में रहने वाले वन्यजीवों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया है. जिस स्थान पर आग लगी है, वहां इंसानों का पहुंचना लगभग असंभव है. इसी बीच राणकपुर घाट सेक्शन मार्ग पर रुपन माता की पर्वतमालाओं में सड़क पटरी के पास भी आग लग गई है. सामाजिकी वानिकीय अरण्य सायरा के वनकर्मी और श्रमिक इस आग को नियंत्रित करने में जुटे हैं. बोखाडा रेंज की सड़क पटरी के समीप भी आग की लपटें देखी गई हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
First Published :
April 02, 2025, 13:28 IST
homerajasthan
राजस्थान के इस जंगल में लगी आग, इंसानों का जाना भी मुश्किल, खतरे में वन्यजीव