पाली को मिला नया रूट कनेक्शन: कोटा और झालावाड़ के लिए पहली नॉन AC स्लीपर बस, देखें पूरा शेड्यूल

Last Updated:November 28, 2025, 12:54 IST
पाली वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब पाली से कोटा और झालावाड़ का सफर और भी आसान हो गया है. राजस्थान रोडवेज ने पहली बार जोधपुर-पाली-झालावाड़ के बीच नॉन एसी स्लीपर बस सेवा की शुरुआत की है. अब यात्रियों को कोटा पहुंचने के लिए न तो लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही निजी बसों के महंगे किराए का बोझ उठाना पड़ेगा.
पाली : राजस्थान के पाली वासियों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती कि उनका अब पाली जिले से कोटा और झालावाड़ का सफर और भी ज्यादा आसान होने वाला है. रोडवेज की ओर से पहली बार जोधापुर से पाली होते हुए झालावाड़ के लिए बस सेवा की शुरूआत की गई है. यह बस सेवा नॉन एसी स्लीपर होगी मगर पाली से अब लोगों को कोटा या झालावाड़ जाने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा. पाली से बात करें तो कोटा जाने के लिए किसी भी प्रकार की बस या फिर रेल सेवा नहीं है जिसके चलते लोगों को परेशान होना पडता था. मगर अब रोडवेज की सुविधा के बाद सस्ता और बेहतरीन सफर पाली के लोग कर पाएंगे.
रोडवेज की ओर से पहली बार जोधपुर से पाली होते हुए झालावाड़ के लिए बस सेवा शुरू की गई है. यह बस सेवा नॉन एसी स्लीपर होगी. पाली से कोटा जाने के लिए अभी तक रेल सेवा नहीं है. रोडवेज बस भी नहीं है. यात्रियों को रेलगाड़ी से कोटा जाने के लिए जोधपुर या मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ता है. रोडवेज नहीं होने से निजी बसों से सफर करना होता है. अब रोडवेज की ओर से नॉन ऐसी स्लीपर बस सेवा शुरू करने से यात्रियों को लाभ मिलेगा. यह बस पाली रोजाना शाम 6.30 बजे पहुंचेगी. कोटा तड़के 4.30 बजे और झालावाड़ सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी.
यह रहेगा बस का समय जोधपुर से बस रोजाना अपराह्न 4.30 बजे रवाना होकर पाली 6.15 बजे पहुंचेगी. पाली 15 मिनट रुकने के बाद शाम 6.30 बजे रवाना होकर 4.15 बजे सोजत, रात 8 बजे सिरियारी, रात 10 बजे देवगढ़, रात 12.15 बजे भीलवाड़ा, तड़के 4.30 बजे कोटा और सुबह 6.30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी.
झालावाड़ से बस आने का यह रहेगा समयझालावाड़ से बस शाम 7.30 बजे रवाना होगी. जो रात दस बजे कोटा, रात 2 बजे भीलवाड़ा, तड़के 4.30 बजे देवगढ़, सुबह 7 बजे सोजत और सुबह 7.45 बजे पाली पहुंचेगी. पाली से सुबह 8 बजे रवाना होकर 9.30 बजे जोधपुर पहुंचाएगी.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
First Published :
November 28, 2025, 12:54 IST
homerajasthan
पाली से कोटा और झालावाड़ के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू, सफर होगा आसान.



