pali hadsa fire incident in cottage 5 month baby died

Last Updated:March 22, 2025, 21:26 IST
पाली में झोपड़ी में लगी आग में 5 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे के समय मासूम के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे. हादसा शनिवार दोपहर 1 बजे बाली के नाना थाना क्षेत्र में हुई. पिंटाराम गरासि…और पढ़ेंX
आग में जिंदा जला पांच महीने का मासूम
हाइलाइट्स
पाली में झोपड़ी में आग से 5 महीने के बच्चे की मौत.माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, बच्चा झोपड़ी में अकेला था.आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
पाली:- अगर आप भी अपने बच्चों को किसी झोपड़ी में अकेला छोडकर चले जाते हैं, तो अब सावधान हो जाएं, क्योकि पाली जिले में आगजनी का यह दूसरा मामला है, जिसमें झोपड़ी में भगवान भरोसे छोड़कर माता-पिता मजदूरी पर निकल गए और पीछे झोपड़ी में आग लगने के बाद बच्चे की मौत हो गई. पाली जिले में एक और मामला सामने आया, जिसमें झोपड़ी में आग लगने से अंदर सो रहे 5 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई.
हादसे के समय माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे. माता-पिता पांच महीने के बेटे को अपने दूसरे पांच वर्ष के पुत्र रूद्राक्ष के पास छोड़कर गए थे. आग लगते ही रूद्राक्ष उठ गया और मदद के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा, जिसपर लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.
5 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत पाली में झोपड़ी में लगी आग में 5 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे के समय मासूम के माता-पिता खेत में काम करने गए हुए थे. हादसा शनिवार दोपहर 1 बजे बाली के नाना थाना क्षेत्र में हुई. पिंटाराम गरासिया ने बताया कि खेत और घर के बीच में पहाड़ी है. रोज की तरह आज भी 5 महीने के मनोज को पांच साल के बेटे रुद्राक्ष के पास झोपड़ी में छोड़ कर गए थे.
दोपहर करीब 1 बजे झोपड़ी में आग लग गई. आग लगते ही रुद्राक्ष उठ गया. वह दौड़ते हुए घर के पास वाले खेत में काम कर रहे लोगों के पास मदद के लिए पहुंचा. रुद्राक्ष ने लोगों को बताया कि मनोज चारपाई पर सो रहा था. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जलने से मौत हो चुकी थी.
आग कैसे लगी, इसका नहीं हुआ खुलासा इस झोपड़ी में आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. मगर यह सोचने वाली बात है कि अचानक से इस तरह झोपड़ी में आग लगना कोई साजिश थी या फिर किसी अंजानवश कारण के चलते आग लगी. थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा की मानें, तो सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी. हादसे में जलने से एक 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई. बाली एएसपी चैनसिंह महेचा ने कहा कि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि झोपड़ी में आग कैसे लगी थी.
First Published :
March 22, 2025, 21:26 IST
homerajasthan
पाली में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी आग, 5 महीने के मासूम की जिंदा जलकर मौत