पाली न्यूज: राजस्थान के मारवाड़ में लगेगा दिग्गज राजनीतिज्ञों का मेला, जानें क्या होने जा रहा है?

Last Updated:November 20, 2025, 16:33 IST
पाली न्यूज: पाली जिले में नवंबर में दो भव्य राजनीतिक विवाह समारोह आयोजित हो रहे हैं. 22 नवंबर को लालबाग पैलेस में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की भतीजी का विवाह होगा, जिसमें देशभर के वीवीआईपी शामिल होंगे. वहीं 30 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह समारोह होगा. सुरक्षा, हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं को युद्धस्तर पर तैयार किया गया है.
ख़बरें फटाफट
पाली में इस माह दो बड़े राजनीतिक परिवारों के विवाह में लगेगा वीआईपी का जमावड़ा
पाली. नवंबर का महीना पाली जिले के लिए राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा में रहा है. इस माह जिले में दो बड़े राजनीतिक परिवारों के यहां शादी के भव्य आयोजन होने जा रहे हैं, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक का आना तय हो चुका है.पहला भव्य विवाह समारोह 22 नवंबर को रणकपुर के प्रसिद्ध लालबाग पैलेस में होगा. यह राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की भतीजी कोमल माथुर का विवाह है.
इस समारोह में देश के सर्वोच्च नेतृत्व का जमावड़ा लगेगा. सूत्रों के अनुसार पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 नवंबर को रणकपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा 21 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचेंगे. सिक्किम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इस विवाह में शिरकत करेंगे. राजस्थान के सभी बड़े मंत्री, सांसद, विधायक और देशभर से कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे.
30 नवंबर को है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह
विशिष्ट अतिथियों के आवागमन को देखते हुए लालबाग और आस-पास के क्षेत्र में 5 हेलीपैड बनाए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्रि और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ट्रैफिक, पार्किंग, सुरक्षा और आवास की सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. महीने के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पाली सांसद पी.पी. चौधरी के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह समारोह होगा. इस समारोह में भी बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
दुल्हन की तरह सज रहा है रणकपुर
इन दोनों विवाहों के कारण पूरा पाली जिला इस समय चकाचौंध और वीआईपी मूवमेंट की तैयारियों में डूबा हुआ है. रणकपुर क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. होटल-रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हो चुके हैं. स्थानीय लोग इसे “रणकपुर में मिनी दिल्ली” की तरह देख रहे हैं. जिला प्रशासन ने दोनों आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और आने-जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.पाली के इन दो भव्य विवाह समारोहों ने न केवल जिले बल्कि पूरे राजस्थान की राजनीतिक सरगर्मी को एक नया रंग दे दिया है. 22 और 30 नवंबर को रणकपुर देश की सियासी हस्तियों का केंद्र बिंदु बना रहेगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 16:33 IST
homerajasthan
राजस्थान के मारवाड़ में लगेगा दिग्गज राजनीतिज्ञों का मेला, जानें क्या होने जा



