Pali News: पाली जिले के इन 20 गांवो में बनेंगे बस स्टैंड,1 करोड रूपए होंगे खर्च, जानें इनके नाम?

Last Updated:February 09, 2025, 15:42 IST
Pali News: पाली के 20 गांवों में बस स्टैंड बनाए जाएंगे, जिससे अब गांव के लोगों को भी बस का लाभ मिल सकेगा. इस परियोजना के तहत एक करोड़ रुपये की लागत से 20 बस स्टैंड बनाए जाएंगे
रोडवेज बस
हाइलाइट्स
पाली के 20 गांवों में बनेंगे बस स्टैंड.परियोजना की लागत 1 करोड़ रुपये होगी.सांसद मदन राठौड़ ने की अनुशंसा.
पाली:- जिले के सुमेरपुर उपखंड में आने वाले करीब 20 गांवो में सार्वजनिक बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे अब जगह-जगह जब बस स्टॉप होगा. गांवो में रहने वाले लोगों को बस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. करीब 1 करोड रूपए की लागत से इसका निर्माण करवाया जाएगा. जिससे सुमेरपुर उपखंड के लोगो में खुशी का माहौल है. आमतौर पर देखा गया है कि छोटे -छोटे गांवों में बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से बस सुविधा का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है.
1 करोड से बनेंगे 20 सार्वजनिक बस स्टैंडपाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के 20 गांवों में करीब एक करोड़ के बजट से 20 सार्वजनिक बस स्टैंडों का निर्माण होगा. इसको लेकर सुमेरपुर उपखंड के लोग खुश हैं और उन्होंने राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार जताया है.
सांसद कोष से होगा निर्माण बता दें, कि राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के 20 गांवों में सार्वजनिक बस स्टैंड बनाने के लिए अनुशंसा की है. अब इस परियोजना के तहत एक करोड़ रुपये की लागत से 20 बस स्टैंड बनाए जाएंगे. यह काम सांसद कोष से किया जाएगा
इन गांवो में बनेगा बस स्टैंडइसके तहत सुमेरपुर उपखंड के कोरटा, बामनेरा, सलोदरिया, नोवी, गलथनी, भारून्दा, खिवांदी, बांकाली, बलुपुरा, बलाना, नेतरा, कोसेलाव, चाणोद, अनोपपुरा, लापोद, धना, बिरामी, देवतारा, सिन्दरू और बसंत जैसे गांव शामिल हैं. पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के ग्रामीणों को अब सार्वजनिक परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी.
First Published :
February 09, 2025, 15:42 IST
homerajasthan
पाली जिले के इन 20 गांवो में बनेंगे बस स्टैंड,1 करोड रूपए होंगे खर्च, जानें