Rajasthan
Pali News: सोजत मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग: एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

Sojat Fire Accident: सोजत में विश्वप्रसिद्ध मेहंदी फैक्ट्री (इंडो हरब्स) में शनिवार रात भीषण आग लग गई. हादसे में एक मजदूर (संजय) जिंदा जल गया जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. आग इतनी तेज थी कि जेसीबी से दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया. आग का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसकी FSL जांच जारी है.



