Pali News : ऐसा जुलूस कभी नहीं देखा… पाली पुलिस ने बदमाशों को सड़क पर उतारा, भीड़ बोली- यह वाकई असली सजा है!

Last Updated:November 14, 2025, 18:04 IST
Pali News : पाली में पुलिस ने चेन लूट के तीन आरोपियों का ढोल-थाली बजाकर अनोखा जुलूस निकाला, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सड़कों पर हाथ जोड़कर चलते अपराधियों का यह जुलूस पूरे शहर में चर्चा का विषय बना. पुलिस का मकसद था अपराधियों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा कर समाज को सख्त संदेश देना. दो सगे भाइयों सहित तीनों आरोपी अब तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.
पाली. ढोल, थाली और बारात जैसा माहौल, मगर यह कोई शादी समारोह नहीं था बल्कि अपराधियों को सबक सिखाने वाला अनोखा जुलूस था जिसे पाली पुलिस ने शहर में निकाला. शहरवासी हैरान रह गए जब सड़कों पर आगे ढोल बजाता हुआ व्यक्ति चल रहा था और उसके पीछे हाथ जोड़कर माफी मांगते अपराधी दिख रहे थे. यह नजारा इतना असामान्य था कि लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर यह बारात है या कोई पुलिस की कार्रवाई. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों को देखकर लोगों को समझ आया कि यह अपराधियों को सार्वजनिक रूप से चेतावनी देने का एक तरीका है. इस अनोखी पहल का वीडियो पाली ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया.
यह जुलूस उन तीन बदमाशों का था जिन्होंने कुछ दिन पहले एक बिजनेसमैन की आंखों में मिर्च डालकर उसे लूट लिया था. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के बाद शहर में इस तरह घुमाने का फैसला किया ताकि लोग यह जान सकें कि अपराध करने का परिणाम कितना शर्मनाक हो सकता है. पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई को लोग अलग-अलग नजर से देखते रहे, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे अपराधियों को सबक सिखाने का प्रभावी तरीका माना.
दो सगे भाई निकले अपराधी
पाली में चेन लूट की वारदात में शामिल तीन बदमाशों का गुरुवार को ढोल और थाली बजाकर जुलूस निकाला गया. पुलिस इन्हें कोतवाली थाने से बांगड़ हॉस्पिटल तक पैदल लेकर गई और फिर कोर्ट तक पैदल ही ले जाया गया. पूरे रास्ते तीनों आरोपी हाथ जोड़कर चल रहे थे और आसपास मौजूद लोग उन्हें देखते रहे. कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. इन आरोपियों में दो सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका करीबी दोस्त बताया गया है.
ऐसा जुलूस पहले कभी नहीं देखा गयाबेडियों में बंधे तीनों अपराधियों को जब पुलिस ढोल-थाली के साथ सड़क पर लेकर चली तो यह नजारा देखने वाले हर व्यक्ति को हैरान कर गया. एक आरोपी का चेहरा नकाब से ढका हुआ था, और बाकी दो सिर झुकाए चलते रहे. यह दृश्य साफ संदेश दे रहा था कि पाली में अपराध करने वालों को सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि सार्वजनिक शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ेगा. पुलिस के वाहन बारात की गाड़ियों की तरह आगे-पीछे थे और तीनों आरोपी मानो अपनी ही करतूतों के बोझ से शर्मिंदा नजर आ रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में यह संदेश मजबूत किया कि अपराध के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ कानूनी रूप से नहीं बल्कि सामाजिक चेतावनी के रूप में भी की जाएगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 18:04 IST
homerajasthan
ऐसा जुलूस कभी नहीं देखा! पाली पुलिस ने बदमाशों को सड़क पर उतारा, भीड़ बोली…



