Pali News: कलेक्टर के पास आई चिट्ठी, पढ़ते ही सदमे में गया अधिकारी, शख्स ने भेजी अजीबोगरीब फरियाद!

पाली: आजतक आपने कई तरह के ज्ञापन देखे होंगे. जब आमजन किसी समस्या से परेशान हो जाता है तब अपनी फरियाद प्रशासन तक पहुंचाने के लिए ज्ञापन का सहारा लेता है. आमतौर पर लोग अधिकारियों से मोहल्ले की सड़कों, ट्रांसफर बदलने या ऐसी सुविधाओं को दुरुस्त करने की गुहार लगाते हैं, जिसके खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा ज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
कई बार लोग अपने इलाके की खराब सड़कों को ठीक करवाने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखते हैं. इनका संज्ञान लेकर ज्यादतर सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाता है. लेकिन राजस्थान के पाली जिले में बार-बार खराब सड़कों की शिकायत के बाद भी जब इन्हें ठीक नहीं करवाया गया तब एक अधिवक्ता ने अपनी गुहार को अनोखे अंदाज में कलेक्टर तक पहुंचाया. अधिवक्ता द्वारा भेजा गया ज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कलेक्टर को भेजा व्यंगात्मक ज्ञापनपाली जिले में सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो गई है. बारिश की वजह से गड्ढों से भरी सड़क पानी से लबालब भर गई है. गाड़ियां इन गड्ढों में आए दिन फंस जाती है. इसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में पाली के एक अधिवक्ता ने कलेक्टर को व्यंगात्मक ज्ञापन भेजकर उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. इस ज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लिखी ऐसी बातअधिवक्ता निखिल व्यास ने खराब सड़क को लेकर कई बार जिला प्रशासन को चिट्ठी भेजी थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इस बार उन्होंने लिखा कि गड्ढों वाली सड़क पर चलने से उन्हें काफी एडवेंचर मिल रहा है. लेकिन इन गड्ढों थोड़ी-थोड़ी सड़क आ जाती है. इससे रोलर कोस्टर का मजा खराब हो जाता है. ऐसे में निवेदन है कि गड्ढों के बीच से सड़क हटा ली जाए ताकि वो पूरा मजा ले सकें. इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शायद सड़कों की स्थिति ठीक हो जाए.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Pali news, Rajasthan Roadways, Road broken, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 14:06 IST