Pali Oil Tanker Accident & Highway Jam Update

Last Updated:November 15, 2025, 11:56 IST
Pali Tanker Accident: पाली-जोधपुर हाईवे पर ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत के बाद सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर फैल गया. सड़क पर हुई फिसलन के कारण करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सदर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से रेत और मिट्टी डलवाकर फिसलन कम की गई और बड़ा हादसा टल गया. करीब दो घंटे बाद यातायात बहाल हो सका.
पाली. शनिवार सुबह पाली-जोधपुर हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक सड़क पर काला तरल बहता दिखाई दिया. वाहन चालक घबरा गए कि कहीं पेट्रोल या केमिकल तो नहीं फैल गया. सड़क पर जमा हुआ तेल देखते ही वाहनों की रफ्तार रुक गई और करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
हादसा इंद्रा नगर के पास हुआ, जहाँ आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी. पीछे से आ रहा ऑयल टैंकर बेकाबू होकर ट्रेलर से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
सड़क पर बहा सैकड़ों लीटर ऑयल, बड़ा हादसा टलाभारी टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा लीकेज हो गया और उसमें भरा खाद्य तेल हाईवे पर फैलने लगा. सड़क पर तेजी से फिसलन बढ़ने लगी, जिससे वाहन चालकों में घबराहट फैल गई. कई बाइक सवार दूर से ही रुक गए ताकि फिसलकर गिरने से बच सकें. यदि यह फिसलन अनियंत्रित रहती तो वाहन एक-दूसरे से टकरा सकते थे और बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत मोर्चा संभाला. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंकर और ट्रेलर को किनारे कराया और हाईवे पर फिसलन कम करने के लिए रेत और मिट्टी डलवाई.
टैंकर चालक ने बताया हादसा कैसे हुआटैंकर चालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह कांडला, गुजरात से खाद्य तेल लेकर दिल्ली जा रहा था. अचानक आगे चल रहे ट्रेलर ने जोर से ब्रेक लगाई, जिससे पीछे चल रहा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और तेज धमाके के साथ ट्रेलर से जा टकराया.
“टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा टूट गया और तेल सड़क पर फैलने लगा,” — चालक ने बताया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची बड़ी दुर्घटनासदर थाना अधिकारी कपूराराम ने बताया कि हादसा गंभीर हो सकता था, क्योंकि सड़क पर तेल फैलने से किसी भी समय बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था.
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात शुरू करवाया.
रेत और मिट्टी की मदद से सड़क से तेल के असर को कम किया गया.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर ट्रैफिक फिर से सुचारू हो सका. पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से ही एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
November 15, 2025, 11:56 IST
homerajasthan
पाली-जोधपुर हाईवे पर ट्रेलर-टैंकर में भिड़ंत, रोड पर बहा ‘काला पानी’…



