Pali police action illegal ghee supply 360 kg ghee 135 kg veg fat seized

Last Updated:March 29, 2025, 13:53 IST
पाली जिले में सुमेरपुर रोड पर एक डेयरी गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 360 किलो नकली घी और 135 किलो वेज फैट सीज किया. जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं.X
बड़ी मात्रा में बरामद किया गया घी
हाइलाइट्स
पाली में 360 किलो नकली घी और 135 किलो वेज फैट सीज किया गया.खाद्य सुरक्षा विभाग ने सुमेरपुर रोड पर डेयरी गोदाम पर छापा मारा.जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए, रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी.
पाली:- आप भी अगर बिना सोचे समझे कहीं से भी घी खरीद लेते हैं, तो अब सावधान हो जाएं, क्योकि पाली जिले में आने वाले सुमेरपुर रोड पर स्थित एक दूध डेयरी के गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जब अचानक दबिश देने पहुंची, तो चौकाने वाले खुलासे हुए. बिना किसी ब्रांड के एक व्यक्ति यहां प्लास्टिक की थैलियो में घी भर-भरकर बेच रहा था. यहां पर मिलावटी घी बेचने की सूचना पर टीम ने कार्यवाही करते हुए नकली घी के होने जैसे शक के दायरे में 360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट को सीज करने का काम किया गया.
9 ड्रम के अंदर थैलियो में भरे हुए इन घी की थैलियों को टीम ने बरामद किया है. जांच के लिए चार सैंपल लेकर भी जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे गए हैं, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने लोकल 18 को बताया कि मिलावट के खिलाफ आगे भी निरंतर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी.
360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट किया सीजसीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने Local 18 को बताया कि सीओ सिटी ऊषा यादव की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, दिलीपसिंह यादव टीम के साथ सुमेरपुर रोड स्थित डेयरी के गोदाम पहुंचे. यहां से टीम ने 40 किलोग्राम के 9 ड्रम में 360 लीटर घी और 15 किलो के 9 शील्ड पैक वेज फैट के टीन जब्त किए. इसके साथ ही 2 घी, एक वेज फैट, एक दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा.
खाद्य लाइसेंस शिविरों का भी हो रहा आयोजनराज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर खाद्य लाइसेंस शिविरों का आयोजन हो रहा है. इसके बावजूद भी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा लाइसेंस नहीं बनाने पर उनके खिलाफ भारतीय खाद्य मानक प्राधिकरण द्वारा जारी खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही इन कार्यवाहियों से अब मिलावट करने वालों में खौफ भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जिससे वह मिलावट करना छोड देंगे. पाली जिले के सीएमएचओ ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में हैं.
First Published :
March 29, 2025, 13:53 IST
homerajasthan
आप भी प्लास्टिक की थैलियो में भरे हुए घी के खरीदते है पैकेट तो पढ़ ले खबर,कही बाद में ना हो अफसोस<br>