Pali police action modified bike noice silencer confiscated

Last Updated:March 01, 2025, 16:38 IST
बुलेट में मॉडिफाई सायलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज करने वाले कई वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. दरअसल पाली पुलिस को पिछले दिनों शिकायत मिली कि शहर में कई ब…और पढ़ेंX
बाइक जब्त करते हुए पुलिस
हाइलाइट्स
पाली पुलिस ने 5 बुलेट बाइक जब्त कीं.मॉडिफाई सायलेंसर से पटाखे जैसी आवाज होती थी.ध्वनि प्रदूषण और हादसों को रोकने के लिए कार्रवाई की गई.
पाली:- अगर आप भी पाली शहर में रहते हैं और अपनी बुलेट बाइक को मॉडिफाई सायलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं, तो अब संभल जाए, वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपकी बाइक भी जब्त हो सकती है. पाली शहर में लगातार पटाखे जैसी धमाकेदार आवाज करने वाली बुलेट से परेशान लोगों को आखिरकार पुलिस ने राहत पहुंचाने का काम किया. पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे बाइक सवारों की 5 बुलेट बाइक को जब्त करने का काम किया. साथ ही उनके चालान भी काटे गए. एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर टीपी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बुलेट बाइक जब्त कर चालान काटने की कार्रवाई की.
ध्वनि प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं ऐसे बाइक सवारएसपी चुनाराम जाट ने लोकल 18 को बताया कि बुलेट में मॉडिफाई सायलेंसर लगाकर पटाखे जैसी आवाज करने वाले कई वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. दरअसल पाली पुलिस को पिछले दिनों शिकायत मिली कि शहर में कई बुलेट बाइक ऐसी हैं, जो तेज पटाखे जैसी आवाज करते हुए निकलती हैं. इससे आस-पास के गुजरने वाले वाहन चालक अचानक हुए पटाखे की आवाज से डर जाते हैं, जिससे हादसे होने का डर भी रहता है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है. लगाकर पटाखे जैसी आवाज करने वाले कई वाहन चालक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
पिछले कई दिनों से मिल रही थी शिकायतपाली पुलिस को पिछले दिनों शिकायत मिली कि शहर में कई बुलेट बाइक ऐसी हैं, जो तेज पटाखे जैसी आवाज करते हुए निकलती हैं. इससे आस-पास के गुजरने वाले वाहन चालक अचानक हुए पटाखे की आवाज से डर जाते हैं, जिससे हादसे होने का डर भी रहता है. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण भी होता है. इसको लेकर शहर के ज्योतिबा फूले सर्किल के निकट टीपी नगर थाना पुलिस द्वारा ऐसी पांच बुलेट बाइक को जब्त करने का काम किया गया.
युवा टशन दिखाने के क्रेज के चलते करते हैं यह कामलोगों में बुलेट खरीदने और बाद में उसके साइलेंसर को मॉडिफाई करवाने का टशन ज्यादातर युवाओं में देखा गया है. सड़क पर चलने के दौरान लोगों का ध्यान आकर्षित करने के और टशन दिखाने के लिए कई युवा अपनी बुलेट बाइक का सायलेंसर मॉडिफाई करवाते हैं, जिससे जब वे सड़क से बुलेट लेकर गुजरते हैं, तो तेज आवाज होती है और पटाखे छोड़े जाने जैसी आवाज भी आती है. ऐसे लोगों के खिलाफ पाली पुलिस ने कमर कस ली है और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है.
First Published :
March 01, 2025, 16:38 IST
homerajasthan
अब सड़कों पर गाड़ी से टशन दिखाना पड़ेगा भारी, पाली पुलिस ने कस ली है कमर