Suryakumar Yadav Shubman Gill Form Abhishek Sharma: बस बहुत हुआ कब फॉर्म में आएंगे सूर्यकुमार यादव-शुभमन गिल? अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?

Last Updated:December 15, 2025, 15:53 IST
Suryakumar Yadav Shubman Gill Form Abhishek Sharma: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बीती रात खेले गए तीसरे टी-20 के बाद अभिषेक शर्मा ने विश्वास जताया कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्द ही अपनी खराब फॉर्म से उबरने वाले हैं. अभिषेक की माने तो अगले टी-20 विश्व कप में भी दोनों प्लेयर भारत के लिए मैच विनर साबित होंगे.
सूर्या और गिल पर अभिषेक शर्मा का बयान
धर्मशाला: खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह पर सवाल उठे रहे हैं. ऐसे में अब अभिषेक शर्मा इन दोनों दिग्गजों के सपोर्ट में उतर आए हैं. 12 साल की उम्र से शुभमन गिल के साथ खेल रहे अभिषेक शर्मा को पता है कि खराब फॉर्म से उबरकर वह भारत के लिए टी-20 विश्व मैच जीतेंगे और अगले साल टी-20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.
भारत की टी-20 प्लेइंग इलेवन में गिल के चयन पर सवाल उठे थे क्योंकि फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को बाहर रखा गया था. गिल 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे टी-20 में उन्होंने 28 गेंद में 28 रन बनाए. गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा:
मैं एक बात साफ बताना चाहता हूं कि आप भरोसा रखिए, ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए विश्व कप में मैच जीतेंगे और इस श्रृंखला में भी. मैं इतने समय से इनके साथ खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के तो मुझे पता है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ और किसी भी हालात में रन बना सकता है. मुझे उस पर शुरू से काफी भरोसा है और जल्दी ही सभी को पता चलेगा और सभी इसी तरह से भरोसा करेंगे.
तीसरे मैच में 18 गेंद में 35 रन बनाकर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाने वाले अभिषेक ने कहा कि दिसंबर के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, ‘आपको यह ध्यान में रखना पड़ता है कि गेंद स्विंग कर रही है या सीम ले रही है. मैंने कुछ ऐसे शॉट खेले जो ऐसे विकेट पर ही खेले जा सकते हैं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 15, 2025, 15:53 IST
homecricket
बस बहुत हुआ कब फॉर्म में आएंगे सूर्या-शुभमन? अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?



