Pali Police Road Accident Demo Awareness Campaign Viral

Last Updated:October 30, 2025, 09:53 IST
Pali News: पाली पुलिस ने सूरजपोल चौराहे पर नकली सड़क हादसे का डेमो कर लोगों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. इस नाटक ने लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पहल लोगों को सड़क सुरक्षा की अहमियत समझाने का प्रभावी तरीका बनी.
पाली. राजस्थान के पाली शहर के सूरजपोल चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. राहगीरों और वाहन चालकों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और युवक को अस्पताल भेजने की तैयारी की. लेकिन कुछ ही देर बाद खुलासा हुआ कि यह कोई असली हादसा नहीं, बल्कि एक नुक्कड़ नाटक के रूप में तैयार किया गया ट्रैफिक अवेयरनेस ड्रामा था.
पाली पुलिस और यातायात विभाग की ओर से यह नाटक आयोजित किया गया ताकि लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और सड़क सुरक्षा के नियमों के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके.
इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शैतान सिंह की देखरेख में हुआ. उन्होंने बताया कि इस नाटकीय हादसे के माध्यम से लोगों को यह भावनात्मक संदेश दिया गया कि:
“रील बनाते समय सड़क पर लापरवाही न करें.”
 “हेलमेट जरूर पहनें.”
 “घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करें.”
पुलिस का मानना था कि भावनात्मक तरीके से दिए गए संदेश का असर सीधे और गहरे तक होता है.
हादसे का डेमो बना चर्चा का विषयडेमो में दिखाया गया कि बिना हेलमेट पहने बाइक सवार श्याम शर्मा को रॉन्ग साइड से आती कार ने टक्कर मार दी. युवक सड़क पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा. यह दृश्य इतना वास्तविक था कि राहगीरों ने तुरंत सहायता की और पुलिस व एम्बुलेंस को कॉल किया. जैसे ही “कट” बोला गया, लोगों को समझ आया कि यह एक अवेयरनेस ड्रामा था. यह अभिनय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
लोगों ने सराहा पहलपाली पुलिस की इस अनोखी पहल को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा गया और यह तेजी से वायरल हो गया. आमजन ने कहा कि यह पहल आंखें खोलने वाली है — जिससे लोग न केवल हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित होंगे, बल्कि सड़क पर घायल व्यक्ति की मदद करने की भी सोचेंगे. इस सकारात्मक फीडबैक ने पुलिस के प्रयास को सफल बनाया.
First Published :
October 30, 2025, 09:53 IST
homerajasthan
पाली में हुआ भयानक सड़क हादसा! फिर खुला ऐसा राज, जो किसी ने सोचा भी नहीं था…
 


