पाली पुलिस का ‘ऑपरेशन एंटी वायरल’, गुम हुए 268 मोबाइल लौटाने के बाद लोगों के चेहरे में आई मुस्कान

हेमंत लालवानी/ पाली: राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत लंबे समय से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया. पाली पुलिस की टीम ने ‘ऑपरेशन एंटी वायरल’ के तहत करीब 70 लाख रुपए की बाजार कीमत के 268 मोबाइल फोन खोज निकाले और धीरे-धीरे उन्हें उनके मालिकों को सौंपना शुरू किया. इस कारण, पाली एसपी कार्यालय के बाहर मोबाइल लेने के लिए लंबी कतारें लग गईं.
बरामद मोबाइल की विस्तृत जानकारीपुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल को ढूंढने के लिए जिले भर में 24-25 टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने 3 जुलाई से लेकर 27 सितंबर तक गुम हुए 268 मोबाइल फोन की बरामदगी में सफलता हासिल की. इनमें 20-25 हजार रुपए के मोबाइल से लेकर सवा लाख रुपए का आईफोन भी शामिल था. बरामद मोबाइल की कुल बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है.
उम्मीद की लौ जगाने वाले पलमोबाइल पाने के लिए आए लोगों ने बताया कि उनके फोन गुम हो गए थे और उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कई महीनों तक उनका कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में, जब उन्हें पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने की सूचना मिली, तो उन्होंने खुशी-खुशी पाली आकर अपने गुम हुए मोबाइल लिए. उम्मीद खो चुके लोगों के लिए यह एक खुशियों भरा पल था, जब उन्होंने अपने फोन वापस पाए.
आगे की योजनापुलिस विभाग अब महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए अभियान चलाने की योजना बना रहा है. यह अभियान न केवल गुम मोबाइलों की तलाश के लिए है, बल्कि लोगों के बीच सुरक्षा और विश्वास बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 15:19 IST