Pali Super Specialty Hospital | Highway Accident Rescue | Pali Modern Hospital | Rajasthan Health Update | Emergency Medical Care Pali | Trauma Center Pali | Pali Hospital News | Advanced Medical Facilities Rajasthan | Life Saving Hospital Pali

Last Updated:October 25, 2025, 12:07 IST
Pali Super Specialty Hospital: पाली को जल्द ही मिलेगा अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल. हाईवे दुर्घटनाओं और गंभीर स्वास्थ्य मामलों में यह अस्पताल जीवन रक्षक साबित होगा. नए अस्पताल के बनने से मरीजों को तुरंत और बेहतर इलाज मिलेगा. अब हाईवे हादसों में जान बचाने के लिए राहत और सुविधा दोनों पालीवासियों के पास होगी.
पाली में 32 बीघा क्षेत्रफल में बन रहे 6 मंजिला 380 बेड के सरकारी हॉस्पिटल का काम अपने अंतिम चरण में है. वर्ष 2025 के अंत तक शहरवासियों को नए हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी. इस हॉस्पिटल में सुपर स्पेशिएलिटी सुविधाएं होंगी. साथ ही हाईवे पर स्थित होने के कारण सड़क हादसों में घायल मरीजों को जल्द हॉस्पिटल लाया जा सकेगा. जिससे उनकी जान भी बचाई जा सकेगी.

सुमेरपुर रोड पर रामासिया गांव मेडिकल कॉलेज के पास राजमेस 32 बीघा में 380 बेड का नया 6 मंजिला हॉस्पिटल बन रहा है. राजमेस पहले 4 मंजिला हॉस्पिटल बना रहा था जिसके लिए 190 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था. बाद में 35 करोड़ रुपए का बजट अलग से स्वीकृत किया है. अब इस भवन को छह मंजिला बनाया गया.

ग्राउंड फ्लोर पर मेडिसिन, सर्जरी, ऑप्थोमलोजी, ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी पहले फ्लोर पर सुपर स्पेशियलिटी, माइक्रोबायलॉजी, पैथोलॉजी व बायो कैमिस्ट्री लेब और ड्रग स्टोर दूसरे व तीसरे फ्लोर पर मेडिसिन, सर्जरी, ऑप्थोमलोजी, ऑर्थोपेडिक होंगे. चौथे फ्लोर पर सर्जरी, कॉर्डियो, ईएनटी, ऑर्थो सहित सभी ऑपरेशन थिएटर होंगे. पांचवे और छठे फ्लोर पर 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट होगी. हर बेड पर एक नर्सिंग कर्मी की नियुक्ति की जाएगी, जो तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.हर बेड को अत्याधुनिक क्लीनिकल इक्यूपमेंट से लैस किया जाएगा.

यहां पर कार्डियो, न्यूरो, यूरो व गेस्ट्रो की सुविधा मरीजों को नए मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होगी. इसके लिए नए हॉस्पिटल में मिलेगी. हर विभाग के लिए अलग-अलग ओटी तैयार करवाई गई है. क्रिटिकल केयर के लिए अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में अलग से सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन नए अस्पताल में पूर्ण सुविधा युक्त यूनिट तैयार होगी.

इस अस्पताल की बात करे तो दो मंजिलों में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू किया जाएगा. भवन में सुपर स्पेशलिटी में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और गेस्ट्रोलॉजी की सुविधा अलग से शुरू होगी.
First Published :
October 25, 2025, 12:07 IST
homerajasthan
हादसों में नहीं जाएगी जान! पाली में बन रहा जीवन रक्षक हॉस्पिटल



