Pali Top 5 Safest Colony | Pali safe colony | safe residential area pali | pali housing safety | rajasthan safe colony | pali gated colony

Last Updated:December 20, 2025, 18:29 IST
Pali Top 5 Safest Colony: पाली शहर की एक कॉलोनी इन दिनों अपनी बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के चलते चर्चा में है. यहां सीसीटीवी कैमरे, निजी सुरक्षा गार्ड, गेटेड एंट्री और अनुशासित माहौल ने लोगों को बेफिक्र जीवन दिया है. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करते हैं. अपराध की घटनाएं न के बराबर हैं. यही कारण है कि यह कॉलोनी पाली की सबसे सुरक्षित और शांत रिहायशी कॉलोनी के रूप में पहचान बना रही है.
अगर आप भी सेफ कॉलोनी में एक अपना बेहरत आशियाना खोज रहे है, तो पाली रेलवे स्टेशन से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर एक ऐसी कॉलोनी जिसका नाम है. धरती आशियाना यहां पर आपको जिम से लेकर जेगिंग ट्रेक और क्लब हाउस मिल जाता है. जिससे आपको केवल परिवार की आजिविका चलाने के लिए ही घर से बाहर जाने की जरूरत है. यहां आपको वह तमाम सुविधाएं भी मिल जाती है. पैक कॉलोनी होने के साथ यहां सुरक्षा गार्ड भी रहते है. जो आपको पूरी तरह से सेफ फील करवाते है. 24 घंटे यहां सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया जाता है.

सिंधी कॉलोनी पाली की पॉश कॉलोनियों में से न केवल एक मानी जाती है, बल्कि यहां के लोग खुद को सुरक्षित भी महसूस करते है, क्योकि यहां पर नजदीक की पुलिस चौकी होने के साथ ही कॉलोनी में पूरी तरह से चहल पहल का माहौल रहता है. जो एक तरह से सेफ्टी महसूस कराने के लिए काफी है. यहां आपको मुख्य रूप से सिंधी परिवार ही मिलेंगे. इस कॉलोनी में आप सुरक्षित रह सकते हैं. यहां के मकानों की रेट्स भी काफी अधिक हैं. हालांकि यह कॉलोनी मुख्य रूप से सिंधी परिवारों के लिए ही बेहतरीन मानी जाती है. यहां पानी,बिजली और सडक के अलावा तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी.

रहवासीय इलाको से ज्यादा कई बार लोग एक ऐसे टाउनशिप में रहना पसंद करते है. जो कॉलोनी न केवल पूरी तरह से पैक होती है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी भी रहती है. पाली शहर के अंदर खेरवा रोड पर एक ऐसी ही आर्शीवाद टाउनशिप कॉलोनी है. जहां पर 24 घंटे गार्ड की सुविधा हो और आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा सके. यहां मकानों की रेट्स भी अच्छी है और इसकी खासियत यह है कि जगह-जगह न केवल सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बल्कि गार्डन, मंदिर और अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. यहां प्रवेश से पहले हर किसी की जांच की जाती है.
Add as Preferred Source on Google

अक्सर बारिश के समय यह परेशानी सभी जगह रहती है कि पानी एकत्रित होने के साथ लोग काफी परेशान हो जाते है. ऐसे में पाली शहर में सबसे बड़ी समस्या बारिश के समय भरने वाला पानी है. ऐसे में यदि आप पानी से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपके लिए भटवाड़ा वास सबसे उपयुक्त है. यहां बारिश का पानी एक बूंद भी जमा नहीं होता. चाहे पाली शहर में कितनी ही बारिश हो जाए और अन्य कॉलोनियां डूब जाएं, यहां पानी बिल्कुल भी एकत्रित नहीं रहता, जिससे बारिश के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती. यहां के लोग पानी की दृष्टि से भी खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं. इस कॉलोनी में आपको ऐतिहासिक सोमनाथ महादेव मंदिर भी मिल जाएगा.

पाली के अंदर एंटर होते ही एक ऐसी कॉलोनी जो जोधपुर रोड के नाम से जानी जाती है. यहां की खासियत यह है कि इस कॉलोनी को सबसे सेफ इसलिए माना जाता है, क्योंकि यहां पर सभी तरह के केन्द्र और राज्य सरकार से जुडे डिपार्टमेंट है जहां पर ज्यादातर पुलिस की गश्त रहती है. ऐसे में यह कॉलोनी भी सेफ कॉलेानी के रूपए में अपनी पहचान रखती है. सुबह से लेकर शाम तक यहां पर लगातार लोगो की चहल पहल रहती है. वही रात के समय पुलिस की विशेष गश्त यहां रहती है. ऐसे में जोधपुर रोड के पास रहने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते है.
First Published :
December 20, 2025, 18:29 IST
homerajasthan
पाली में मिल गया सेफ ठिकाना, CCTV और गेटेड सिस्टम ने बदली रहने की परिभाषा



