pali vehicle tax news: पाली परिवहन विभाग का नया नवाचार: वाहन कर बकाया पर बल्क मैसेज अलर्ट.

Last Updated:March 20, 2025, 12:44 IST
पाली परिवहन विभाग ने वाहन कर बकाया की जानकारी देने के लिए बल्क मैसेज भेजने की शुरुआत की है. विभाग का लक्ष्य 109 करोड़ का राजस्व एकत्रित करना है, जिसमें से 87 प्रतिशत वसूला जा चुका है.X
आरटीओ कार्यालय पाली की जांच करती टीम
हाइलाइट्स
पाली परिवहन विभाग ने वाहन कर बकाया की जानकारी के लिए बल्क मैसेज भेजने शुरू किए.109 करोड़ का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य, 87 प्रतिशत वसूला जा चुका है.कर जमा नहीं करने पर वाहन सीज और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी.
पाली. आपके वाहन का अगर कर बकाया है तो अब अलर्ट हो जाए क्योंकि आपको अलर्ट करने के लिए परिवहन विभाग पाली ने एक नया काम की शुरुआत कर दी है. आपके बकाया वाहन के कर का एक अलर्ट मैसेज आपको मिलना शुरू हो जाएगा. पाली आरटीओ की तरफ से अब वाहन चालकों को बल्क मैसेज भेजने की तैयारी की जा रही है. राजस्थान में अपने आप का यह नवाचार शायद दूसरी बार किया जा रहा है जिसमें अब बल्क मैसेज के जरिए वाहन मालिकों को कर के लिए अलर्ट किया जाएगा.
परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 109 करोड़ का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया था उसमें से अभी करीब 87 प्रतिशत से अधिक विभाग वाहन मालिकों से कर ले चुका है. मार्च में विभाग को 17 करोड़ रुपए से अधिक कर लेने का लक्ष्य मिला हुआ है. उसके चलते यह नया काम किया गया है. निर्धारित तारीख तक कर जमा नहीं करवाया गया तो वाहनों को सीज करने के साथ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाएगी.
इसके लिए चार फ्लाइंग भी की गई नियुक्तपरिवहन विभाग की ओर कर वसूलने के लिए हर वाहन मालिक को मैसेज भेजने के साथ ही चार फ्लाइंग का गठन किया गया है. इसमें से दो फ्लाइंग पाली में और एक-एक फ्लाइंग सोजत व जैतारण क्षेत्र में नियुक्त की गई है. बकाया कर वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं.
विभाग कर रहा मैसेज भेजने की तैयारीजिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि हमारी तरफ से पाली में नवाचार के साथ हर वाहन मालिक को कर की जानकारी देने के लिए मैसेज भेजने की तैयारी की जा रही है. विभाग ने जनवरी तक 87 प्रतिशत तक कर वसूल कर लिया है.
बल्क मैसेज में यह रहेगी जानकारीपहली बार पाली में परिवहन विभाग की ओर से वाहन मालिकों को मैसेज भेजने की तैयारी की जा रही है. जिसमें उनका इस वित्तीय वर्ष या पिछले वित्तीय वर्ष के बकाया कर और अंतिम तारीख की जानकारी होगी. यह काम विभाग की ओर से पहले चित्तौड़गढ़ में भी किया गया था, जिससे राजस्व वसूली में आसानी हुई थी. परिवहन विभाग को इस साल का लक्ष्य पिछले साल के कर की तुलना में 114 प्रतिशत अधिक दिया गया था.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 12:44 IST
homerajasthan
RTO में Tax जमा नहीं करवाया है तो हो जाए अलर्ट, आपके पास आने वाला है यह मैसेज