pali victim of a road accident drama viral video for advertising

Last Updated:April 17, 2025, 12:31 IST
पाली शहर में यह रील सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति पाली के मुख्य मार्केट में इस तरह सड़क हादसे का शिकार होने जैसी एक्टिंग कर रहा है, जिससे एक बार तो जो भी यहां से निकल रहा था, वह…और पढ़ेंX
सड़कर हादसे में मरने का नाटक करता युवक
हाइलाइट्स
पाली में युवक ने सड़क हादसे का नाटक कर रील बनाई.सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील में दुकान का प्रमोशन किया.इस तरह की रील बनाना लोगों को डरा सकता है.
पाली:- पाली शहर में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने कुछ समय के लिए लोगों को हैरत में डाल दिया. दरअसल यहां एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार होकर गिरा, लेकिन अचानक फिर खड़ा हो गया. माजरा ये था कि यह व्यक्ति अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए इस तरह सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए मरने का नाटक कर रहा था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलपाली शहर में यह रील सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति पाली के मुख्य मार्केट में इस तरह सड़क हादसे का शिकार होने जैसी एक्टिंग कर रहा है, जिससे एक बार तो जो भी यहां से निकल रहा था, वह हैरान रह गया और डर सा गया कि कहीं यहां पर सच में सड़क हादसा तो नहीं हुआ है.
बढ़ते रील के क्रेज ने लोगों को इस कदर अपना शिकार बना दिया है कि अब लोग इस तरह की रील बनाने लगे हैं, जो लोगों को डराने का भी काम कर रही है. हालांकि लोकल 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, मगर यह रील पाली के मार्केट की बताई जा रही है.
इस तरह प्रमोशन करता नजर आया युवकसोशल मीडिया पर रील बनाने के बढ़ते क्रेज का ही नतीजा है कि अब लोग तरह-तरह की रील बनाकर अपनी दुकानों का प्रमोशन कर रहे हैं. जिस तरह इस व्यक्ति ने भी रील में अपनी मोबाइल की दुकान का प्रमोशन किया है.
इसमें वह सड़क पर ऐसा गिरा हुआ नजर आ रहा है कि जैसे उसका एक्सीडेंट हुआ है और उसके पैसे बिखर गए हो. वह मौत के मुहं में जा चुका है, मगर ऐसा नहीं है. कुछ देर बाद वह अचानक से उठता है और अपनी दुकान का प्रमोशन करता है. यह वीडियो पाली में खूब वायरल हो रहा है.
पाली में रील की वजह से जेल जा चुका एक युवकइस युवक को इस तरह से सड़क पर लेटा देख हर कोई हैरान भी रह गया और लोगों की भीड़ भी इसको देखने के लिए उमड़ गई कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ है. इस तरह की रील बनाना खतरे से भी खाली नहीं है. पाली में अस्पताल के अंदर रील बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आया था. उसके बाद अगर बात करें, तो इस तरह से सड़कों पर रील बनाना भी एक तरह से गलत कहा जा सकता है कि लोगों में इस तरह अचानक से भय पैदा करना, जिससे लोगों में गलत मैसेज जाता है.
First Published :
April 17, 2025, 12:31 IST
homerajasthan
सड़क हादसे का हुआ शिकार, फिर अचानक उठ खड़ा हुआ ये शख्स, देखें Viral Video