Pali’s Rajnandani scored 90 percent marks in 12th Science, family members were seen celebrating by holding her in their lap.
हेमंत लालवानी/पाली. राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड इतिहास में पहली बार 12वीं के तीनों विषयों साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार के रिजल्ट में फिर बेटियों ने बाजी मारी है. अच्छे अंक लाने पर परिजन अपने-अपने बच्चों का मुंह मीठा कराते नजर आ रहे हैं. वहीं, कई छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रिजल्ट शेयर कर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं.
पाली के सोजत की रहने वाली राजनंदनी के परिवारजनों ने जब रिजल्ट देखा कि बेटी ने 12वीं कक्षा में साइंस विषय में 90 प्रतिशत हासिल किए तो परिवार इतना खुश हो गया कि अपनी पुत्री राजनंदनी को गोद में उठा लिया. परिवारजनों में इतनी खुशी है कि बकायदा सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. राजनंदनी मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर सोजत सिटी में अध्ययन करती है.
यह भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी बाद में बने बिजनेस पार्टनर, स्ट्रेस नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज लाखों में हो रही कमाई
परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दीआज जैसे ही 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया तो हर कोई कंप्यूटर या तो कोई मोबाइल खोलकर बैठा नजर आया. लोग अपने-अपने बच्चों का रिजल्ट देखते दिखाई दिए. जैसे ही रिजल्ट देखा तो परिवार वाले इतने उत्साहित नजर आए कि टॉपर्स को माता-पिता ने गले लगा उसका मुंह मीठा करवाने के साथ बधाई भी दी.
Tags: 12 Board Exam, 12th results, Education news, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:15 IST