बीकानेर की पल्लवी जोशी को लंदन में मिला इंस्पायर्ड अवॉर्ड 2025

बीकानेर. बीकानेर की पल्लवी विमल जोशी को लंदन में आईआई डब्ल्यू सी इंस्पायर्ड अवॉर्ड 2025 में “प्रोमिसिंग प्रोफेशनल (पायनियर इन एविएशन एसेट मैनेजमेंट)” के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इंस्पायरिंग इंडियन वूमेन की ओर से स्थापित यह प्रतिष्ठित सम्मान हाउस ऑफ पार्लियामेंट, लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया. जहां ब्रिटिश सांसद पद्मश्री बॉब ब्लैकमैन की गरिमामयी उपस्थिति रही.
जम्मू (जम्मू और कश्मीर) की मूल निवासी पल्लवी, बीकानेर के स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण जोशी और पुष्पा जोशी की पुत्रवधू हैं, जिन्होंने सरकारी सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्हीं के मूल्यों को आत्मसात करते हुए, पल्लवी जोशी ने एविएशन क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि हासिल की हैं.
एयर फ्लीट मैनेजर्स की सीईओ के रूप में, उन्होंने एविएशन एसेट मैनेजमेंट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. अठाइस वर्षों के करियर में, वह 45 से अधिक एविएशन विशेषज्ञों की एक मजबूत टीम का नेतृत्व कर रही हैं और एयरक्राफ्ट लीज ट्रांजिशन, एयरक्राफ्ट डिलीवरी एवं री-डिलीवरी, एयरक्राफ्ट फिजिकल इंस्पेक्शन, रिकॉर्ड्स रिव्यू और एविएशन रिकॉर्ड्स के डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं.
भारतीय प्रतिभा का वैश्विक मंच पर परचमएयरफ्लीट मैनेजर्स की भारत, सिंगापुर, आयरलैंड और मलेशिया में शाखाएं हैं, जिससे यह कंपनी वैश्विक एविएशन इंडस्ट्री में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान कर रही हैं. पल्लवी जोशी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने भारतीय एविएशन पेशेवरों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया है. नारी शक्ति को समर्पित सम्मान आईआई डब्ल्यू सी इंस्पायर्स अवार्ड्स का उद्देश्य उन महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. एविएशन जैसे तकनीकी और प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में पल्लवी जोशी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि नारी शक्ति हर चुनौती को पार कर सकती है.
पुरस्कार प्राप्त करते हुए, पल्लवी ने कहा,”यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस महिला का है, जो सपने देखने की हिम्मत करती है और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करती है. एविएशन इंडस्ट्री में सटीकता, समर्पण और नवाचार आवश्यक हैं, और इस क्षेत्र के विकास में योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है. यह उपलब्धि हमारी पूरी एयरफ्लीट मैनेजर्स टीम के बिना संभव नहीं होती.
भविष्य की ओर एक नई उड़ानपल्लवी जोशी के नेतृत्व में, एयरफ्लीट मैनेजर्स एक वैश्विक एविएशन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है, जो दुनिया की शीर्ष एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनियों को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रही है. तकनीकी नवाचार, एविएशन सुरक्षा और सर्वश्रेष्ठ उद्योग प्रक्रियाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भारतीय एविएशन पेशेवरों के लिए एक प्रेरणा है.
यह पुरस्कार इंस्पायरिंग इंडियन वूमेन की ओर से महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. ये अवार्ड उन महिलाओं को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने साहस, समर्पण और नेतृत्व से समाज पर अमिट छाप छोड़ी है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ, पल्लवी विमल जोशी ने एक बार फिर राजस्थान का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी है. उनका सफर दृढ़ संकल्प, उत्कृष्टता और आत्मनिर्भरता का एक उज्ज्वल उदाहरण बना रहेगा.
बीकानेर से गहरा नाता: पल्लवी विमल जोशी का ससुराल बीकानेर के ऐतिहासिक जस्सूसर गेट क्षेत्र में स्थित है. पल्लवी के ससुराल पक्ष की जड़ें इस शहर में गहराई से जुड़ी हुई हैं, और यही संस्कार एवं परंपराएं उनके व्यक्तित्व और सफलता में अहम भूमिका निभाती है.