Entertainment
Panchayat 3 का ये सीक्रेट हुआ लीक, जितेंद्र कुमार को ये करेगा पंचायत सेक्रेटरी पद से रिप्लेस | OTT Web Series Panchayat 3 Big Secret Leak jitendra kumar transfer difference village ganesh new Panchayat Secretary
सचिव जी की जगह लेगा ये फेमस कैरेक्टर (Panchayat 3 Big Secret Leak)
‘पंचायत के सीजन 3 में सचिव जी का दूसरे गांव में ट्रांसफर होने वाला है। उनकी जगह नया सचिव कौन होगा इसका भी खुलासा हो गया है। पहले सीजन में भी इस नए सचिव को पसंद किया गया था। अब वह खुद सचिव यानी जितेंद्र कुमार की जगह लेने वाला है ये कोई और नहीं बल्कि गणेश (Aasif Khan) बनेंगे। वह एक बार फिर इस तीसरे सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें
फेमस इन्फ्लुएंसर Karmita Kaur का वीडियो वायरल, 6 महीने पहले भी इंटरनेट पर मचाया था बवाल
पहले सीजने में गणेश को एक नाराज दूल्हे के तौर पर देखा गया था। उनका अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) से झगड़ा दिखाया गया था। अब गणेश ही फुलेरा में ग्राम पंचायत में ‘सचिव’ के किरदार में नजर आएगा। गणेश इस पद पर रहकर क्या करता है ये अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। गणेश के सचिव बनने से सरपंच मंजू देवी (नीना गुप्ता), उनके पति (रघुबीर यादव) और प्रह्लाद (फैसल मलिक) मुश्किल में पड़ सकते हैं। अब फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है।