Panchayat Ekection Candidates Are Seeking Votes By Making These Pr – आखिरी चरण में उम्मीदवार ये वादे करके मांग रहे वोट

राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर अब आखिरी दौर चल रहा है।
जयपुर। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर अब आखिरी दौर चल रहा है। तीसरे और अंतिम चरण के लिए कल मतदान कराया जाएगा और इसी के साथ मतदान सम्पन्न हो जाएंगे। चुनाव कराने के लिए मतदान दलों की रवानगी सुबह संबंधित जिला मुख्यालयों से शुरू हो गई है। ये मतदान दल अपने अपने निर्धारित केन्द्रों पर जाकर मतदान की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे और शाम को ईवीएम जमा कराएंगे। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। जयपुर में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन संस्थान से मतदान दल रवाना हो रहे है।
आज घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं उम्मीदवार — पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर शराबा कल शाम को थम गया। उम्मीदवार अब घर घर जाकर वोट मांग रहे है। इन चुनाव में 25 पंचायत समितियों के 507 वार्डों के लिए 1772 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। सारे उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है। वे जनता के बीच जाकर गांवों के विकास का वादा कर रहे है। वे सडक, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं विकसित करने के नाम पर वोट मांग रहे है।
25 लाख से ज्यादा मतदाता—
पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव में तीसरे चरण के लिए मतदान सवेरे 7:30 बजे से शुरू होगा जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इसमें 3547
मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 25 लाख 78 हजार 470 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इनमें 13 लाख, 60036 पुरुष और 12 लाख 18 हजार 427 महिला मतदाता और 7 अन्य हैं। कोविड को देखते हुए मतदान का समय बढाया गया है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढाई गई है।
समर्थकों के साथ बनी रणनीति — प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को उम्मीदवारों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए जोरदार प्रचार किया। वोट के साथ साथ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रणनीति भी बना रहे थे। चुनाव कार्यालयों में बैठकर समर्थक जीत के लिए आखिरी समय तक वोटर को अपनी ओर झुकाने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार का फीडबैक भी लिया।
मतगणना 4 को होगी
प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिले में पंचायत चुनाव कराए जा रहे है। तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा। 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से सभी की मतगणना प्रारंभ होगी। जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर और उप प्रमुख और प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।
मतदान भी जरूरी, कोरोना से बचाव भी — राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए। मतदान के समय कोरोना से बचाव का बंदोबस्त करें।म तदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें।
आयोग ने बनाए कंट्रोल रूम—
राज्य चुनाव आयोग ने कंट्रोल रूम भी बनाए है। यदि किसी को मतदान के दौरान किसी निर्वाचन संबंधी शिकायत हो तो वह जिला व राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकता है। यहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।