Panchayat Election In Rajasthan – पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी

– छह जिलों की 78 पंचायत समितियों में से 26 में कांग्रेस, 14 में भाजपा को पूर्ण बहुमत,
– 38 पंचायत समितियों में किी को नहीं मिला बहुमत
– छह जिला परिषदें में सिरोही में भाजपा, दौसा और सवाईमाधोपुर में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
– भरतपुर जिला परिषद् में किसी को भी नहीं मिला पूर्ण बहुमत
– भरतपुर एकमात्र एेसा जिला, जहां किसी भी पंचायत समिति में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर।
प्रदेश के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सिरोही, सवाईमाधोपुर की 78 पंचायत समितियों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस अन्य दलों पर भारी पड़ी है, जबकि भाजपा अपने पिछले प्रदर्शन के मुकाबले पिछड़ गई है। इसी तरह जिला परिषद् चुनावों में भी कांग्रेस भारी दिखाई दे रही है। दौसा, सवाईमाधोपुर जिला परिषद् में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि सिरोही में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। भरतपुर में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। जयपुर और जोधपुर में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। रात तक दोनो ही जिलों में जिला परिषद् सदस्यों की मतगणना जारी थी।
पंचायत समिति के तीन चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना हुई। 78 में से कांग्रेस ने 26 पंचायत समितियों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है, जबकि भाजपा 14 में ही बहुमत पाने में कामयाब हो पाई है। 38 पंचायत समितियों में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। हालांकि, इन पंचायत समितियों में से पचास-साठ प्रतिशत पंचायतों में कांग्रेस के प्रत्याशी ज्यादा जीते हैं। जोधपुर और जयपुर की कुछ पंचायतों में प्रधान बनाने के लिए आरएलपी के सदस्यों की भी जरूरत पड़ेगी।
भरतपुर में रहा सबसे रोचक परिणाम
सबसे ज्यादा रोचक परिणाम भरतपुर जिले का रहा है। यहां बारह पंचायत समितियों में चुनाव हुए थे, लेकिन किसी भी पंचायत में भाजपा-कांग्रेस या अन्य दलों को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। सभी पंचायतों में निर्दलीय सब पर भारी पड़े हैं। इसी तरह भरतपुर जिला परिषद् में भी किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहां भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती है, लेकिन बहुमत से दूर रही। सिरोही जिला परिषद् में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है।