पंचायत सीजन 4: जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान.

Last Updated:April 03, 2025, 14:43 IST
Panchayat Season 4: वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आज सीरीज के 5 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने पंचायत 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जितेंद्र कुमार ने प्रोमो शेयर क…और पढ़ें
पंचायत 4 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
नई दिल्ली. जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज पंचायत की दर्शकों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अबतक इस लोकप्रिय सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और चौथे का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन आज मेकर्स ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए इसके नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार ने एक मजेदार प्रोमो शेयर करते हुए चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया.
मेकर्स ने, 2020 में शुरू हुई इस प्यारी सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में ये फैंस को ये खास तोहफा दिया. तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है. इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया. अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगे.
इस दिन रिलीज होगी पंचायत 4पंचायत के 5 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को लेकर बन रहे मीम्स का भी जिक्र किया. मीम्स के मामले में ये शो सब पर भारी है. अब फुलेरा गांव के प्रधान और सचिव जी चौथा सीजन लेकर आने को पूरी तरह से तैयार है. पंचायत 4 इस साल 2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है.