Health
Cold winds make hearts beat faster why heart risk increase in winter | ठंड पड़ते ही धड़कन गड़बड़ाए? सर्दी में क्यों बढ़ते हैं दिल के दौरे, जानिए डॉक्टरों की राय

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 09:53:00 am
जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. सर्दी-जुकाम के अलावा, दिल से जुड़ी समस्याएं भी इस मौसम में बढ़ जाती हैं. खासकर हार्ट अटैक के मामले सर्दियों में काफी बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और हम इन खतरों से कैसे बच सकते हैं.
why heart risk increase in winter
जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. सर्दी-जुकाम के अलावा, दिल से जुड़ी समस्याएं भी इस मौसम में बढ़ जाती हैं. खासकर हार्ट अटैक के मामले सर्दियों में काफी बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और हम इन खतरों से कैसे बच सकते हैं.