अजमेर स्टेशन पर हड़कंप! दादर एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी… ऑटो वाले का खुलासा सुन पुलिस भी रह गई दंग

Last Updated:November 26, 2025, 22:35 IST
Ajmer Station Bomb Threat : अजमेर रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने पूरे स्टेशन को घेरकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया. तीन युवकों द्वारा धमाके की बात करने की जानकारी ऑटो चालक ने पुलिस तक पहुँचाई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई. स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोज़ल टीम और मेटल डिटेक्टर के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि धमकी असली थी या मज़ाक, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ख़बरें फटाफट

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब दादर एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना पुलिस तक पहुँची. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें तेजी से स्टेशन पर जुट गईं और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया. अचानक फैले इस खतरे के माहौल ने यात्रियों में दहशत पैदा कर दी और कुछ देर के लिए प्लेटफॉर्म्स पर हलचल बढ़ गई. पुलिस ने बिना देर किए स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, प्रतीक्षालयों और प्लेटफॉर्म्स पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके.
इसी बीच खबर यह भी मिली कि तीन युवक एक ऑटो में बैठकर दादर एक्सप्रेस को उड़ाने की बात आपस में कर रहे थे. ऑटो चालक ने इस बातचीत को गंभीर मानते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर जीआरपी टीम ने तीनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया. तीनों संदिग्धों को जीआरपी थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई. पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और कॉल डिटेल्स की जांच जारी है. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि बातचीत किसी साजिश का हिस्सा थी या फिर लापरवाही में किया गया मज़ाक, जिसने बड़ी सुरक्षा चुनौती खड़ी कर दी. पुलिस इस मामले को संवेदनशील मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है.
स्टेशन पर हाई अलर्ट, हर प्लेटफॉर्म पर चेकिंगअजमेर स्टेशन पर धमाके की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बिना समय गँवाए पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर डाल दिया. पुलिस और आरपीएफ की टीमों ने सभी प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों की कड़ी तलाशी शुरू की. डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और मेटल डिटेक्टर यूनिट को भी तुरंत बुलाकर चेकिंग को तेज किया गया. यात्रियों के बैग, ट्रॉली, लगेज और संदिग्ध सामान की एक–एक करके जांच की जा रही है. दादर एक्सप्रेस सहित स्टेशन पर मौजूद सभी ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु की संभावना को खत्म किया जा सके.
पूछताछ जारी, धमकी असली या मज़ाक- पुलिस कर रही पुष्टिसुरक्षा एजेंसियां फिलहाल तीनों युवकों से लगातार पूछताछ कर रही हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी वास्तविक थी या फिर आपसी बातचीत में कही गई लापरवाही भरी बात, जिसने बड़ा खतरा खड़ा कर दिया. कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल चैट और संपर्कों की जांच कर पुलिस धमकी की गंभीरता का सत्यापन कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में ऐसी बातें हल्के में नहीं ली जा सकतीं, इसलिए प्राथमिकता के साथ व्यापक जांच की जा रही है. फिलहाल स्टेशन पर स्थिति नियंत्रित है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अब भी सतर्क बनी हुई हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना अधिकारियों को दें ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 22:23 IST
homerajasthan
अजमेर स्टेशन को उड़ाने की धमकी… ऑटो वाले का खुलासा सुन पुलिस भी रह गई दंग!



