‘भोजपुरी फिल्मों-गानों पर लगना चाहिए सेंसर’, निरहुआ, पवन सिंह-खेसारीलाल पर भड़कीं नीतू चंद्रा, सुनाई खरी-खोटी

Last Updated:February 07, 2025, 20:43 IST
Neetu Chadra On Bhojpuri Cinema: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू इन दिनों अपनी फिल्म ‘करियठी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी को उन्होंने प्रोड्यूस किया है. इस बीच उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता को लेकर बात की. …और पढ़ें
नीतू चंद्रा का कहना है कि भोजपुरी सितारों ने बिहार का नाम खराब किया है.
हाइलाइट्स
नीतू चंद्रा ने भोजपुरी फिल्मों पर सेंसर की मांग की.भोजपुरी सितारों के साथ काम न करन का किया फैसला.भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता पर नीतू चंद्रा ने नाराजगी जताई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भोजपुरी के बड़े सितारों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. न्यूज18 के साथ खास बातचीत में नीतू चंद्रा ने कहा कि भोजपुरी एक्टर्स और फिल्मेकर्स की वजह से बिहार का नाम खराब हुआ है. यही वजह है कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारों के साथ काम न करने का फैसला किया है.
नीतू चंद्रा अपनी भोजपुरी फिल्म ‘करियठी’ के रिलीज होने के बाद पटना पहुंचीं. इस मूवी को उन्होंने प्रोड्यूस किया है. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को लेकर बात की. नीतू चंद्र ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों और गानों पर सेंसर लगना चाहिए.
भोजपुरी सितारों संग नहीं करेंगी कामउन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी भोजपुरी अभिनेता के साथ नहीं काम नहीं करेंगी. उनका मानना है कि भोजपुरी अभिनेताओं और फिल्ममेकर्स की वजह से बिहार का हुआ नाम खराब हो गया है. नीतू ने कहा कि वह मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ कभी काम नहीं करेंगी.
भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलतानीतू चंद्रा ने पूछा कि ये सितारे कभी अपने परिवार के साथ अपनी ही फिल्में देख पाएंगे पाएंगे. न्यूज18 से बातचीत के दौरान नीतू चंद्रा ने कहा कि अश्लीलता की वजह से ही भोजपुरी फिल्मों को लेकर एक गलत धारणा बन गई है. नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो भोजपुरी फिल्मों को नहीं लेते हैं. वहीं, उड़िया और छोटी-छोटी फिल्मों को लेते हैं.
200 करोड़ी DISASTER फिल्म से किया डेब्यू, साउथ इंडस्ट्री में भी मारे हाथ-पैर, 1 हिट के लिए तरस रही हीरोइन
राजनीति में आजमाएंगी किस्मत? नीतू चंद्रा ने बिहार में बनी फिल्म पॉलिसी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अच्छी फिल्म लेकर आई हूं, लोग जरूर देखे. नीतू चंद्रा ने राजनीति पर आधारित जल्द फिल्म बनाने की कही. उन्होंने बोला कि अगर रियल लाइफ में मौका मिलेगा, तो वह राजनीति में अपना भाग्य जरूर अजमाएंगी.
First Published :
February 07, 2025, 20:43 IST
homeentertainment
‘भोजपुरी फिल्मों-गानों पर लगना चाहिए सेंसर’, निरहुआ-पवन पर क्यों भड़कीं नीतू