जयपुर में निर्माणाधीन होटल झुकने से हड़कंप, अवैध निर्माण से बड़ी दरारें; 200 मीटर क्षेत्र सील

Last Updated:December 07, 2025, 09:34 IST
जयपुर न्यूज: जयपुर के मालवीय नगर में बिना अनुमति बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन होटल में अचानक चौड़ी दरारें पड़ गई और पूरी संरचना झुकने लगी. पास के प्लॉट में बेसमेंट खुदाई से नींव कमजोर होने पर यह हादसा हुआ. प्रशासन ने तुरंत 200 मीटर क्षेत्र को सील कर 50 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और क्रेन से बिल्डिंग को अस्थायी सहारा दिया. जेडीए ने अवैध निर्माण की पुष्टि करते हुए होटल मालिक पर कार्रवाई शुरू कर दी है. तकनीकी टीम आज बिल्डिंग का विस्तृत निरीक्षण करेगी, जिसके बाद तोड़ने या मजबूत करने का निर्णय होगा.
जयपुर के पॉश इलाके में अवैध निर्माणाधीन होटल अचानक झुकने से हड़कंप
जयपुर. राजधानी जयपुर के पॉश इलाके मालवीय नगर में एक निर्माणाधीन होटल की बिल्डिंग में अचानक चौड़ी दरारें पड़ने से हड़कंप मच गया. होटल की संरचना झुकने लगी और ढहने की कगार पर पहुंच गई, जिससे आस-पास के निवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए 200 मीटर के दायरे में पूर्ण सिल बांध दी. पुलिस ने क्रेन लगाकर बिल्डिंग को सहारा देने का प्रयास किया, जबकि जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि होटल बिना किसी वैध अनुमति के बनाया जा रहा था, और पास के भूखंड पर चल रही बेसमेंट खुदाई के कारण ही यह हादसा हुआ. मालवीय नगर के सी-स्कीम इलाके में स्थित इस बहुमंजिला होटल का निर्माण पिछले छह महीने से चल रहा था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे अचानक तेज आवाज के साथ बिल्डिंग के चौथे तल पर चौड़ी दरारें दिखाई देने लगी. देखते ही देखते पूरी संरचना झुकने लगी, जिससे मजदूरों और आस-पास के लोग भागने लगे. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने 200 मीटर के दायरे को किया सील
जयपुर पुलिस ने तत्काल 200 मीटर के दायरे को पूरी तरह सील कर दिया. बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया. करीब 50 से अधिक परिवारों को उनके घरों से सुरक्षित स्थान पर हटाया गया. एसएचओ मालवीय नगर ने बताया कि क्रेन की मदद से बिल्डिंग को अस्थायी रूप से रोका गया है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. जांच में पता चला कि होटल का निर्माण बिना जेडीए की अनुमति के किया जा रहा था. पास के एक व्यावसायिक भूखंड पर बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे होटल की नींव कमजोर पड़ गई और दरारें फैल गई.
जेडीए की तकनीकी टीम करेगी निरीक्षण
जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त सुधीर शर्मा ने बताया कि विभाग की तकनीकी टीम रविवार सुबह बिल्डिंग का विस्तृत निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के आधार पर ही बिल्डिंग को तोड़ने या मजबूत करने का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल, सुरक्षा के लिहाज से आस-पास के 500 मीटर क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है. जेडीए ने बिल्डिंग मालिक पर अवैध निर्माण का केस दर्ज करने की तैयारी की है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मालवीय नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके में बिना अनुमति निर्माण एक बड़ी लापरवाही है. पिछले साल भी इसी इलाके में दो अवैध बिल्डिंगों पर बुलडोजर चला चुके जेडीए ने साफ शब्दों में कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने आस-पास के सभी घरों के मालिकों को अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस इलाके से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 07, 2025, 09:34 IST
homerajasthan
जयपुर में निर्माणाधीन होटल झुका! अवैध निर्माण की वजह से आई बड़ी दरारें



