करौली में हड़कंप; बिना फिटनेस दौड़ रही 267 स्कूल वैन पर एक्शन, बच्चों की जान से बड़ा खिलवाड़ उजागर!

Last Updated:November 20, 2025, 19:42 IST
Karauli News : करौली में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 267 बाल वाहिनियों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए हैं. ये सभी वाहन दो वर्ष से अधिक समय से फिटनेस नवीनीकरण नहीं करा रहे थे और बार-बार नोटिस देने के बावजूद आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई. विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना फिटनेस के चल रहे स्कूल वाहन मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार गंभीर उल्लंघन हैं और दुर्घटना की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. अधिकारियों ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे भी जिले में ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
करौली में परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन..
करौली. जिले में बच्चों की सुरक्षा से समझौता कर बिना फिटनेस के दौड़ रही बाल वाहिनियों पर जिला परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला परिवहन अधिकारी धारा सिंह मीना ने बताया कि फिटनेस नवीनीकरण में लापरवाही बरतने पर कुल 267 बाल वाहिनियों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए गए हैं. यह सभी वाहन दो साल से अधिक समय से फिटनेस नवीनीकरण नहीं करा रहे थे और बार बार नोटिस भेजने के बावजूद आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई. विभाग का कहना है कि इस तरह की लापरवाही बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है और इसलिए सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया था.
डीटीओ ने यह भी बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 56 के तहत प्रत्येक वाहन के लिए फिटनेस अनिवार्य है. ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है, वे धारा 39 के अनुसार पंजीकृत वाहन की श्रेणी में नहीं आते. इसके बावजूद कई शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर पंजीकृत बाल वाहिनियां बिना फिटनेस के बच्चों का परिवहन कर रही थीं. विभाग के अनुसार यह गंभीर लापरवाही है और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे. इसी कारण बिना फिटनेस के चल रहे वाहनों के पंजीयन निलंबित करने की कार्रवाई को आवश्यक माना गया.
फिटनेस नवीनीकरण और चेतावनीडीटीओ मीना ने बताया कि जिन वाहनों की फिटनेस समाप्ति को दो वर्ष से कम समय हुआ है, उन्हें अंतिम चेतावनी दी जा रही है. इन वाहन मालिकों को अगले 10 दिनों में विभागीय कार्यालय में वाहन प्रस्तुत कर अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. यदि निर्धारित समय सीमा में फिटनेस नहीं कराई गई तो ऐसे वाहनों का पंजीयन भी निलंबित कर दिया जाएगा. विभाग के अनुसार इसका संपूर्ण दायित्व वाहन स्वामी और संबंधित शैक्षणिक संस्थान का होगा.
नोटिस और जानकारी के लिए अपडेट जरूरीडीटीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की नोटिस या जानकारी समय पर प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामी और स्कूल प्रबंधन को अपने मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी विभागीय पोर्टल 4.0 पर अनिवार्य रूप से अपडेट करना चाहिए. विभाग का कहना है कि सही संपर्क जानकारी होने से सभी जरूरी सूचनाएं समय पर पहुंच सकेंगी और इस तरह की समस्याओं से बचा जा सकेगा.
कड़ी कार्रवाई और आगे की योजनाविभाग ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे जिले में यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा. बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा. विभाग आगामी दिनों में भी विशेष जांच अभियान चलाएगा ताकि सभी बाल वाहिनियों का संचालन सुरक्षित, नियमानुसार और सुचारू रूप से हो सके.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
November 20, 2025, 19:42 IST
homerajasthan
बच्चों की जान से खिलवाड़ उजागर, बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूल वैन पर एक्शन!



