इसके नाम से ही फैलती है दहशत… जोधपुर में सर्किट हाउस में अचनाक आया सामने.. दौड़ पड़े अफसर भी

Last Updated:April 11, 2025, 11:15 IST
Jodhpur News: सर्किट हाउस में गुरुवार को अचनाक कुछ ऐसा हुआ, कि कर्मचारियों के बीच दहशत फैल गई. वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए, जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई और मौके पर पूरी टीम पहुंची.X
जोधपुर के सर्किट हाउस में 7 फीट लंबा सांप
हाइलाइट्स
सर्किट हाउस में 7 फीट लंबा किंग कोबरा मिलावन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कियागर्मी में सांप आबादी वाले इलाकों में आ सकते हैं
जोधपुर:- जिले के वीआईपी इलाके में सर्किट हाउस में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां की वीआईपी गैलरी के पास एक 7 फीट लंबा किंग कोबरा सांप दिखाई दिया. सांप को देखते ही स्टाफ और आगंतुकों के होश उड़ गए और पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही सर्किट हाउस प्रबंधक शरद बंसल मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद सांप पकड़ने में माहिर बंटी ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने बताया, कि यह किंग कोबरा बेहद जहरीला होता है और किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूआपको बता दें, सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में टीम किंग कोबरा को छोड़ने के लिए कायलाना झील के जंगलों की ओर रवाना हो गई. वन अधिकारी सुरेंद्र सिंह इंदा और उनके सहयोगी श्यामलाल ने जानकारी देते हुए बताया, कि गर्मी के मौसम में अक्सर ऐसे सांप आबादी वाले इलाकों की ओर चले आते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय रहते रेस्क्यू किया जा सके.
सांप से डरें नहीं तुरंत दें सूचनावन्यजीव प्रेमी दिलीप सोलंकी ने कहा, कि सांप बिल में रहते है और बिल में पानी भर जाता है तो लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ऐसे में लोग डरे नहीं, उनसे दूर रहें और तुरंत किसी रेस्क्यू करने वालों को फोन करें. साथ ही वन विभाग के संबंधित कर्मचारी को सूचना दें. सांप को मारने की कोशिश न करें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 11, 2025, 11:15 IST
homerajasthan
इसके नाम से ही फैलती है दहशत, जोधपुर में सर्किट हाउस में अचनाक आया सामने, फिर