Paniyala-Barodamev Super Expressway | Alwar Connectivity | Alwar Expressway Project | Delhi Jaipur Highway Link | Alwar Development News | Rajasthan Infrastructure Projects | Alwar Tourism Boost | New Highway in Alwar

Last Updated:October 29, 2025, 06:22 IST
Paniyala-Barodamev Super Expressway: पनियाला-बड़ौदामेव सुपर एक्सप्रेसवे बनने से अलवर की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा. यह परियोजना 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है. नया मार्ग दिल्ली-जयपुर और सरिस्का क्षेत्र को तेजी से जोड़ेगा. इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
Baroda Mev Paniyala Super Expressway: दिल्ली जयपुर हाईवे पनियाला से बड़ौदामेव तक बनाए जा रहे 86 किलोमीटर लंबे हाईवे का काम जोर-जोर से जारी है. 6 लेन का ग्रीन फील्ड सुपर एक्सप्रेसवे हाईवे का दो चरणों में निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें पहले फेस का कार्य 86 किलोमीटर और दूसरे में 40 किलोमीटर का कार्य किया जा रहा है.

इस हाईवे पर अभी मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है जो लगभग पूरा होने वाला है. जहां पर जगह-जगह किसने की जरूरत के हिसाब से अंडरपास कभी निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

पनियाला से बड़ौदामेव तक बनाए जा रहे 86 किलोमीटर लंबे 6 लेन के हाईवे का निर्माण कार्य 2026 के लास्ट तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके कारण अलवर शहर सहित आसपास के इलाकों के लोगों को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली जयपुर हाईवे से कनेक्टिविटी मिलेगी.

अलवर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित गाजुकी और छठी मील के पास इस हाईवे का जलेबी चौक बनेगा. जिसके माध्यम से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली जयपुर हाईवे सहित अमृतसर, पंजाब और कश्मीर से कनेक्ट हो जाएंगे. इसके कारण लोगों की यात्रा का समय कम हो जाएगा और कम समय में ही गंतव्य तक पहुंचेंगे.

पनियाला बड़ौदामेव 86 किलोमीटर के सुपर एक्सप्रेसवे को बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है. इस हाइवे पर मिट्टी डालकर ऊंचा बनाया जा रहा है. इस पूरे हाईवे पर मिट्टी डालने का कार्य पूरा होने वाला है. उसके बाद हाईवे पर अन्य कार्य किए जाएंगे. जल्द से जल्द इस हाइवे को बनाकर लोगों को सुविधा दी जा सकें.
First Published :
October 29, 2025, 06:22 IST
homerajasthan
अलवर बनेगा ‘कनेक्टिविटी हब’, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर घटेगा ट्रैफिक का बोझ



