Joe Root could break Sachin Tendulkar world record : जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड

Last Updated:May 13, 2025, 15:18 IST
Joe Root could break Sachin Tendulkar world record विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीदें जो रूट पर टिकी हैं. रूट ने 12972 रन बनाए हैं और 13 हजार रन से 28 रन दूर …और पढ़ें
सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट
हाइलाइट्स
सचिन का टेस्ट रन रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूटरूट ने 12972 रन बनाए, 13 हजार रन से 28 रन दूर हैं.रूट ने 5 साल में 5373 रन बनाए, 19 शतक ठोके.
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में दो दशक से ज्यादा राज करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर किया. उनके बनाए कई रिकॉर्ड है जिसको छूना मुश्किल है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो टूट रहे हैं और आगे भी कुछ के टूटने की उम्मीद है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद उनके इस फॉर्मेट मे सचिन के करीब पहुंचने का सफर तो थम गया लेकिन एक खिलाड़ी अब भी इसके पीछे पड़ा है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की जो सचिन के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
क्रिकेट जगत 12 मई 2025 को हमेशा याद रखने वाला है क्योंकि इस दिन एक ऐसे दिग्गज ने टेस्ट को अलविदा कहा जिसके सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी. इंग्लैंड के दौरे पर जाने से ठीक पहले विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास लेना हर किसी को हैरान कर गया. फिटनेस और रन बनान की भूख के बाद भी आखिर क्यों उन्होंने इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला लिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच एक और बात की चर्चा ने जोर पकड़ ली है कि विराट ने तो टेस्ट छोड़ दिया लेकिन जो रूट जो दना दन रन बना रहे है क्या सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.
जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले जिसमें 15921 रन का पहाड़ खड़ा किया. मास्टर ब्लास्टर ने जब 15 हजार का आंकड़ा पार किया तो ऐसा लगा था इसके आस पास भी कोई नहीं पहुंच पाएगा. इस वक्त इंग्लैंड के जो रूट इसे हासिल करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे है. टेस्ट में यह धुरंदर 12972 रन बना चुका है और 13 हजार रन बनाने से महज 28 रन दूर हैं. सचिन तेंदुलकर से 2949 रन की दूरी पर खड़े हैं.
5 साल में बना डाले 5 हजार से ज्यादा रन
इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज ने पिछले 5 साल में टेस्ट में दनादन रन बनाए हैं. 2020 से 2024 के बीच जो रूट ने 60 मैच की 109 पारी में 5373 रन बनाए हैं. उनका औसत 54 का है और 19 शतक ठोके. जिस रफ्तार से यह बल्लेबाज रन बना रहा है उससे अगले तीन साल अगर और खेल गए तो सचिन का रिकॉर्ड बड़े आराम से तोड़ देंगे. 34 साल के जो रूट के कम से कम अभी 3 साल तक खेलने की पूरी उम्मीद है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इस वक्त सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. 200 टेस्ट में उनके नाम 15921 रन हैं. दूसरे नंबर पर 13378 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने टेस्ट में 13289 रन बनाकर संन्यास लिया था. 13288 रन बनाने वाले भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के जो रूट का नाम अभी पांचवें नंबर पर आता है.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को 1 बल्लेबाज से खतरा, विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा