पंकज उधास को पद्म भूषण अवॉर्ड, छलक आए पत्नी फरीदा के आंसू, बोलीं- ‘काश वे हमारे साथ होते…’

Last Updated:April 29, 2025, 01:36 IST
पंकज उधास भले आज हमारे बीच न हों, लेकिन वे अपनी शानदार गायकी की वजह से लाखों भारतीयों के दिलों में जिंदा हैं. संगीत में पंकज उधास के योगदार के लिए भारत सरकार ने मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया. सिंगर की पत…और पढ़ें
पंकज उधास ने फिल्मों के लिए कई यादगार गाने गाए थे. (फोटो साभार: ANI)
हाइलाइट्स
पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म भूषण मिला.पत्नी फरीदा पुरस्कार लेते वक्त इमोशनल हो गईं.गाने ‘चिट्ठी आई है’ से पंकज उधास को पहचान मिली.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने दिवंगत गायक पंकज उधास को मरणोपरांत पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया. दिग्गज गायक की पत्नी फरीदा ने उनकी ओर से पुरस्कार लिया. दिवंगत गायक के फैंस और करीबियों ने उन्हें पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की, लेकिन उनकी पत्नी फरीदा उन्हें याद करके रोने लगीं.
एएनआई से बात करते वक्त फरीदा की आंखों में आंसू थे. वे बोलीं, ‘यह हमारे लिए खट्टे-मीठे पल हैं. काश पुरस्कार लेते वक्त वे हमारे साथ होते.’ पंकज उधास की पत्नी ने सबका आभार जताया. वे आगे बोलीं, ‘मैं भारत सरकार की आभारी हूं. पंकज उधास भारतीय संगीत जगत के लोकप्रिय गायक थे. वे लोगों के बीच अपनी गजलों की वजह से मशहूर थे. उन्होंने कई दशकों के सिंगिंग करियर में तमाम यादगार गाने और गजलें गायी थीं. पंकज उधास को संगीत में उनके योगदान के लिए 2006 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था.
#WATCH | Delhi: Farida Pankaj Udhas, wife of late singer Pankaj Udhas remembers him tearfully after she received the Padma Bhushan award bestowed on him posthumously.
“It’s a very bittersweet moment for us. Wish he was here to take it himself..,” she says. pic.twitter.com/GDibLX5HS5
— ANI (@ANI) April 28, 2025