Entertainment
1960 का वो गाना, 34 साल बाद पंकज उधास ने किया रीक्रिएट, रातोंरात हुआ सुपरहिट

नई दिल्ली: हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसे 1960 में ही लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज कर दिया था. मगर उन्होंने जिस फिल्म के लिए इसे बनाया था, वह डिब्बाबंद हो गई थी. सिंगर मुकेश की आवाज में इसका पुराना वर्जन रिकॉर्ड भी हुआ था. 34 साल बाद डायरेक्टर राजीव राय ने इसे 1994 की फिल्म ‘मोहरा’ में इस्तेमाल किया, जिसे पंकज उधास और साधना सरगम ने मिलकर गाया. हम गाने ‘ना कजरे की धार’ की बात कर रहे हैं, जिसमें सुशील शेट्टी नौजवान हीरोइन के साथ रोमांस करते नजर आए थे. गाने के बोल इंदीवर ने लिखे थे और संगीत विजु शाह ने कंपोज किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
1960 का वो गाना, 34 साल बाद पंकज उधास ने किया रीक्रिएट, रातोंरात हुआ सुपरहिट



