Jaipur – लोडिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे ने देश में पाया पहला स्थान

समयपालना में लगातार दूसरे वर्ष प्रथम रहा जोन

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में माल लदान व समयपालना में उत्कृष्ट कार्यकर देशभर में रेलवे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसको लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में सितम्बर माह तक 13.36 मिलियन टन का प्रारंभिक लदान कर 1541.69 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। विगत वर्ष के माल लदान के प्रदर्शन को देखते हुए इस वर्ष अधिक लदान का लक्ष्य प्रदान किया गया है। वर्ष 2020-21 में 22.24 मिलियन टन माल लदान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा 26.50 मिलियन टन का लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस सफलता की वजह यह है कि यहां लदान आय बढ़ाने के लिए नवीन प्रयासों के तहत खेमली, बांगड़ ग्राम, अनूपगढ़,अलवर, गोटन,कनकपुरा, थेयात हमीरा, भगत की कोठी, गोटन स्टेशनों पर नई मदों की लोडिंग शुरू की गई है। दूसरी ओर जोन ने मेल-एक्सप्रेस की सितम्बर माह तक समयपालनता 98.66 प्राप्त की है, जोकि भारतीय रेलवे के समस्त रेलों में सर्वाधिक है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में भी प्रथम स्थान पर था।