Rajasthan
गेस्ट हाउस में घूम रहे पालतू कुत्ते पर पैंथर का हमला, CCTV में कैद हुई घटना
टोल नाके के पास सनराइज वैली स्थित फारेस्ट लॉज में शुक्रवार को करीब 8 बजे एक पालतू कुत्ता गार्डन में टहल रहा था, तभी पीछे से घात लगाकर जंगल से आये एक पैंथर ने हमला कर कुत्ते को दबोच लिया. कुछ देर कुत्ते को दबोचने के बाद गेस्ट हाउस मालकिन माला ने पैंथर को देख शोर मचाया, तो पैंथर कुत्ते को छोड़कर भाग गया.