Panther Attack: सीकर और नीमकाथाना में फिर दिखा पैंथर का मूवमेंट, घूघाड़ी धाम में गायों पर हमला

Last Updated:March 20, 2025, 13:40 IST
Panther Attack: सीकर से लेकर नीमकाथाना क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट देखा गया. यहां महावा गांव के पास प्राचीन साधु संतों की भूमि तपोस्थली घूघाड़ी धाम में पैंथर घुस गया. इस दौरान उसने धाम में मौजूद गा…और पढ़ेंX
सीकर में पैंथर अटैक
सीकर से लेकर नीमकाथाना क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट देखा गया. यहां महावा गांव के पास प्राचीन साधु संतों की भूमि तपोस्थली घूघाड़ी धाम में पैंथर घुस गया. इस दौरान उसने धाम में मौजूद गायों पर जानलेवा हमला किया. पैंथर के हमले से कई गाये बुरी तरीके से घायल हो चुकी है. हालांकि इसमें पैंथर किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है. स्थानीय निवासी दीपक गर्ग ने बताया कि घूघाड़ी धाम महावा में एक छोटी गौशाला स्थित है. यहां पर सैकड़ो गए हैं जिनकी देखभाल घूघाड़ी धाम के द्वारा की जाती है.
गौशाला की अनेक गोवंश पास ही टिले पर थी. अचानक गोवंश पर झाड़ियां में छिपे हुए पैंथर ने हमला कर दिया. जिसमें तीन से चार गोवंश गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल गोवंश के शरीर पर जगह-जगह पैंथर के हमले से नाखून और दांतों के निशान है. पैंथर के हमले के बाद गोवंश के चिल्लाने की आवाज आई तब, आसपास मौजूद लोग ने पैंथर की तरफ दौड़े. इसके बाद एक साथ दर्जनों लोगों को आता देख पैंथर डरकर दूसरी तरफ भाग गया.
आसपास के क्षेत्र में रहते हैं पैंथरआपको बता दें कि नीमकाथाना का महावा गांव रेतीली व पथरीली पहाड़ियों से घिरा हुआ है.यहां पर काफी संख्या में जंगली जानवर है. जिसमें पैंथर भी है. अक्सर यहां पर पैंथर का मूवमेंट होता रहता है. कई बार वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर का रेस्क्यू भी किया जा चुका है. पैंथर अन्य जंगली जानवरों की डर से इस गांव के लोग अक्सर सतर्क रहते हैं. स्थानीय निवासी दीपक गर्ग ने बताया कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले पैंथर के मूवमेंट के कारण वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिंजरे लगाए गए थे. जिनमें एक पैंथर को पकड़ा गया था, इसके बाद उसे फिर से दूर जंगल में छोड़ दिया गया था.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 13:40 IST
homerajasthan
सीकर और नीमकाथाना में फिर दिखा पैंथर का मूवमेंट, घूघाड़ी धाम में गायों पर हमला