Panther attacks villagers in Jaipur’s Toonga village, injures 4 | जयपुर में पैंथर का आतंक, गांव में घुसकर 4 लोगों को किया घायल

जयपुरPublished: Dec 07, 2023 05:52:08 pm
Panther Attacks Villagers In Jaipur : तूंगा(देवगांव)। तूंगा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में गुरुवार सुबह 8 बजे पैंथर के हमले में खेत में कार्य कर रहे चार जने घायल हो गए। ग्रामीणों पर हुए पैंथर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
Panther Attacks Villagers In Jaipur
Panther Attacks Villagers In Jaipur : तूंगा(देवगांव)। तूंगा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में गुरुवार सुबह 8 बजे पैंथर के हमले में खेत में कार्य कर रहे चार जने घायल हो गए। ग्रामीणों पर हुए पैंथर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। पैंथर के इधर से उधर भागने के दौरान मची भगदड़ से भी दो तीन लोग घायल हो गए। हमले के बाद पैंथर पास में स्थित बैर के बगीचे में छिप गया। पैंथर के हमले की सूचना पर अणतपुरा सरपंच शिवचरण गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी नरेश मीणा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कालवानिया, नायब तहसीलदार, पटवारी, तूंगा थाना पुलिस का जाब्ता समेत अन्य मौके पर पहुंचे।