पुनावली गांव में ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आया पैंथर, मौके पर हुई मौत, वन विभाग ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

Last Updated:December 05, 2025, 12:30 IST
Udaipur News Hindi : उदयपुर के पुनावली गांव में पैंथर की ट्रांसफार्मर से करंट लगने से मौत हो गई. वन विभाग ने शव को गोगुंदा पशु चिकित्सालय भेजा. ग्रामीणों में आक्रोश और शोक का माहौल है.
उदयपुर : गोगुंदा उपखंड क्षेत्र से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सायरा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले पुनावली गांव में एक पैंथर की ट्रांसफार्मर में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद दुःखद है, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही पैंथरों की सक्रियता के लिए जाना जाता है.जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जब पैंथर कथित तौर पर किसी शिकार की तलाश में गांव के ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा. वहां उसने संभवतः किसी छोटे जानवर का पीछा करते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान वह खुले तारों या विद्युत प्रवाह के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. उपसरपंच योगेश पालीवाल ने तत्काल सायरा वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू की. टीम ने मौके का निरीक्षण कर पैंथर के शव को कब्जे में लिया तथा पूरा पंचनामा तैयार किया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को गोगुंदा पशु चिकित्सालय भेजा, जहां विभागीय समिति की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
करंट से पैंथर की मौत, ग्रामीणों में आक्रोशविभाग के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पैंथर की मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी, हालांकि प्राथमिक जांच में करंट लगना ही कारण माना जा रहा है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार सायरा नर्सरी परिसर में किया जाएगा. इस घटना से क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है. लोग पैंथर की मौत को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले ट्रांसफार्मर और बिजली तारों को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 12:30 IST
homerajasthan
उदयपुर : करंट की चपेट में आया पैंथर, मौके पर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश



