Rajasthan Monsoon 2021 Weather Forecast Latest Update – जयपुर सहित कई जिलों में बरसात, जानें मानसून का ताजा अपडेट

राजस्थान में मानसून की स्थिति में हो रहे बदलाव का असर शनिवार को जयपुर में देखने को मिला। राजधानी के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई लेकिन दिन भर लोग तेज गर्मी और उमस से परेशान रहे।
जयपुर। राजस्थान में मानसून की स्थिति में हो रहे बदलाव का असर शनिवार को जयपुर में देखने को मिला। राजधानी में सुबह 11 बजे के बाद अचानक मौसम बदला। कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। बरसात ने उमस में और भी इजाफा कर दिया। इसके अलावा जोधपुर, बांसवाड़ा, गंगानगर, अजमेर, बूंदी, सहित कई जगहों पर बारिश हुई। अब अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ भागों में आगे बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में रविवार को मानसून पहुंच जाएगा। शनिवार को भी दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही।
तेज हवाओं के साथ बरसे मेघ
बांसवाड़ा में शनिवार देर शाम तेज हवाएं चलने के साथ करीब आधा घंटा बारिश हुई। शाम करीब पांच बजे से आसमान में काले बादल छाने शुरू हुए। कुछ ही देर बाद तेज हवाएं चलने लगी और बारिश शुरू हो गई। शहर में खंडवृष्टि जैसी स्थिति रही। शहर के भीतरी हिस्सों में तेज बारिश से सडक़ों पर आधा फीट तक पानी बह निकला। माउंटआबू में यकायक बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ बारिश आरंभ हुई जो देखते ही देखते तेजगति में बदल गई और आधे घंटे तक बरसती रही। सड़कों में पानी बहने लगा।
आगे क्या
11 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर,, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही में कहीं कहीं पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
12 जुलाई: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू,नागौर, पाली जालौर और जोधपुर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
13 जुलाई: पाली और जालौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट।