उदयपुर में एक कॉलॉनी में दिखा पैंथर, वीडियो हुआ वायरल, दहशत में आए लोग, वन विभाग से की ये मांग

Last Updated:March 12, 2025, 16:09 IST
Udaipur News: 100 फीट स्वभाव पूरा रोड स्थित एक कॉलोनी में पैंथर के पहुंचने की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई है. लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है, और…और पढ़ेंX
पैंथर
हाइलाइट्स
उदयपुर की कॉलोनी में पैंथर दिखने से दहशतवन विभाग से पिंजरा लगाने की मांगपैंथर भोजन की तलाश में जंगल से आया
उदयपुर:- शहर के रिहायशी इलाकों में पैंथरों की लगातार बढ़ती गतिविधियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में, एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पैंथर को 100 फीट स्वभाव पूरा रोड स्थित एक कॉलोनी में घूमते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि यह पैंथर करीब दो से तीन मिनट तक कॉलोनी में खड़ा रहा और फिर जंगल की ओर चला गया.
रात में कॉलोनी में घूमता दिखा पैंथरस्थानीय निवासियों के अनुसार, यह घटना देर रात की है, जब कुछ लोग घरों के बाहर मौजूद थे. अचानक उन्होंने देखा, कि एक पैंथर कॉलोनी में आ गया है और सड़क किनारे कुछ देर तक खड़ा रहा. बताया जा रहा है, कि जिस घर के पास पैंथर खड़ा था, वहां एक पालतू कुत्ता और बिल्ली मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि शिकार की तलाश में पैंथर इस क्षेत्र में पहुंचा होगा.
वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांगपैंथर का वीडियो वायरल होते ही कॉलोनी में दहशत फैल गई. स्थानीय निवासियों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी और इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की. रहवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई लोग देर रात टहलने या जरूरी काम से बाहर निकलते हैं, ऐसे में पैंथर का मूवमेंट उनके लिए खतरा बन सकता है.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएंआपको बता दें, कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उदयपुर शहर में पैंथर देखा गया हो. पिछले कुछ महीनों में शहर के कई रिहायशी इलाकों, खासकर सविना, गोवर्धन विलास, सुखेर और अम्बामाता क्षेत्रों में पैंथरों की आवाजाही देखी गई है. वन विभाग द्वारा पहले भी कुछ इलाकों में पिंजरे लगाए गए थे, लेकिन अब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.
वन विभाग की प्रतिक्रियाइस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के पैरों के चिह्नों की जांच की. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पैंथर आसपास के जंगलों से भोजन की तलाश में आया होगा. वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द ही पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है, ताकि पैंथर को सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेजा जा सके.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 16:09 IST
homerajasthan
उदयपुर में एक कॉलॉनी में दिखा पैंथर, वीडियो हुआ वायरल, दहशत में आए लोग