उदयपुर में पैंथर का कहर, लड़की को कर दिया लहूलुहान, ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने के लिए जुटी वन विभाग की टीम
उदयपुर. उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के भूताला गांव के भागल इलाके में एक पैंथर ने 16 वर्षीय अनीता कुंवर पर जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब अनीता और उसकी मां घिसी बाई खेत में घास काट रही थी. अचानक पीछे से आए पैंथर ने अनीता पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मां के शोर मचाने पर पैंथर लड़की को छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने तुरंत लड़की को अस्पताल पहुंचाया. अनीता के पिता उसे लहूलुहान हालत में मोटरसाइकिल पर गोगुंदा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इस हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है. उनका कहना है कि पैंथर के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे गांव के लोग रात में घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं.
पहले भी हो चुके हैं हमलेभूताला और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से पैंथर के हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. करीब एक महीने पहले इसी इलाके में पैंथर ने एक ग्रामीण की जान ले ली थी. इन घटनाओं से ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से पिंजरा लगाए और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पैंथर को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:42 IST